इजराइल के डिफेंस सिस्टम का हिजबुल्लाह ने निकाला तोड़, हमले में इस नए हथियार का किया… – भारत संपर्क

0
इजराइल के डिफेंस सिस्टम का हिजबुल्लाह ने निकाला तोड़, हमले में इस नए हथियार का किया… – भारत संपर्क
इजराइल के डिफेंस सिस्टम का हिजबुल्लाह ने निकाला तोड़, हमले में इस नए हथियार का किया इस्तेमाल

इजराइल ने किया हवाई हमला. (संकेतिक)

उत्तरी इजराइल बॉर्डर पर लेबनान का सैन्य गुट हिजबुल्लाह लगातार मिसाइल और रॉकिट दाग रहा है. लेकिन अभी तक उसका कोई भी अटैक लक्ष्य को हिट नहीं कर पाया था और इजराइली डिफेंस उसको आसमान में ही खत्म कर देता था. लेकिन गुरुवार को हमास ने अपने पहले कामयाब हमले को अंजाम दिया. इस हमले ने हिजबुल्लाह ने ड्रोन का इस्तेमाल का इजराइल के सैन्य चौकी को निशाना बनाया.

इजराइल सेना के मुताबिक इस हमले में 3 इजराइली सैनिक घायल हुए हैं, जिनमें एक हालत गंभीर है. इसके अलावा इजराइल के उत्तरी बॉर्डर रोजाना ही दोनों और से गन फायरिंग देखने मिल रही है.

कैसे किया हमला?

जंग के 7 महीने बाद से ये पहले बार है जब हिजबुल्लाह ने सरफेस-टू-सरफेस हमले की बजाय एयर-टू-सरफेस हमला किया है. हमास ने इस हमले में ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए इजराइली सरहद के करीब 35 किमी अंदर जाके दो रॉकिट दागे हैं. लेबनान के राजनीतिक विश्लेषक फैसल अब्दुल सातेर ने न्यूज एजेंसी AP को बताया, ये दुश्मन को ये बताने का तरीका है कि हमारी क्षमताएं क्या हैं और हम वक्त आने पर और ज्यादा तेज और सटीक हमले कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

राफा इंवेजन से तेज हुए हमले

इजराइल के 6 मई को राफा में कंट्रोल लेने के बाद से हिजबुल्लाह ने अपने हमले तेज किए हैं. हिजबुल्लाह ने इस हमले से कुछ ही दिन पहले तीन एंटी टैक मिसाइल इजराइल सीमा पर दागी थी. बता दें हिजबुल्लाह ने गाजा जंग रुकने तक इजराइल पर हमला करते लेनी की कसम खाई है. उत्तरी गाजा में चल रही इस लड़ाई में ग्रुप ने अब तक अपने 200 से ज्यादा लड़ाके खो दिए हैं. दूसरी और इजराइल के 15 सैनिक भी मारे गए हैं.

गाजा युद्ध

हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड लॉन्च करने के बाद इजराइल ने 27 अक्टूबर को हमास को जड़ से खत्म करने के लिए गाजा में ग्राउंड इंवेजन शुरू किया था. करीब 7 महीने बीत जाने के बाद भी हमास और इजराइल में जंग जारी है. इस युद्ध की शुरुआत से 1129 इजराइली मारे गए हैं और 8730 घायल हुए हैं. वहीं गाजा में इजराइली हमलों में अब तक करीब 36 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें लगभग 15 हजार बच्चे शामिल हैं. घायलों की बात करें तो गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक करीब 80 हजार लोग घायल हुए हैं और 10 हजार से ज्यादा नागरिक लापता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क