Today’s Weather: हाय ये गर्मी! लू के थपेड़ों से कब मिलेगी राहत? दिल्ली एनसी… – भारत संपर्क

0
Today’s Weather: हाय ये गर्मी! लू के थपेड़ों से कब मिलेगी राहत? दिल्ली एनसी… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
पिछले दो दिनों से उत्तरी भारत में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने तो इसके चलते रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. न्यूनतम ताममान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीटवेव चलने से लोगों को परेशानी आ सकती है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज धूप रही. हालांकि, शाम को बादल दिखने से लगा कि मौसम में बदलाव हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
देश के जिन राज्यों में लू का प्रकोप है, उनमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजारत शामिल हैं. इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहा. लू भी जमकर चली. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन तक लू से निजात मिलने के आसार कम ही हैं. यानि लू कुछ दिन तक लोगों को यूं ही परेशान करती रहेगी.
IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. 20 से 22 मई तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा. इस दौरान भी अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म तेज हवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें

स्काईमेट के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोई मौसमी गतिविधि नहीं होने की वजह से तापमान अत्यधिक बढ़ गया है. तापमान कई जगहों पर 46 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री रह सकता है.
रात को भी गर्मी से राहत नहीं
फिलहाल रात का तापमान भी 27 से 30 डिग्री तक रह सकता है. शनिवार को हीट इंडेक्स 44 डिग्री रहा. अगले दो दिन तक यह बढ़कर 46 से 47 डिग्री तक हो सकता है. लगातार इस तरह की गर्मी में रहने से व्यक्ति की गर्मी सहने की क्षमता भी कम हो जाती है. बॉडी लगातार गर्मी को सहने में असमर्थ होती है और कई तरह से रिएक्ट करने लगती है.
गर्मी-लू से बचाव के लिए क्या करें?
गर्मी और इसके कारण होने वाली समस्याओं से सुरक्षित रहने के लिए ये जानना जरूरी है कि आप क्या करें और क्या नहीं?
गर्मी से बचाव के लिए क्या करें?

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीते रहें.
सूती और ढीले कपड़े पहनें. ये शरीर को ठंडा रखने में मददगार है.
पूरे कपड़े पहनें, हाथों को अच्छे से कवर करके रखें.
दोपहर के समय घर से अनावश्यक रूप से बाहर जानें से बचें.

क्या न करें?

गर्मी से बचाव के लिए बच्चों और जानवरों को गाड़ी में न छोड़ें.
दोपहर के समय बाहर किसी भी प्रकार की गतिविधियों से बचें.
शराब- कार्बोनेट ड्रिंक्स के सेवन से बचा जाना चाहिए.
धूप के सीधे संपर्क में आने से बचा जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क