इमरान खान को एक और झटका, तोशाखाना मामले में सामने आई रिपोर्ट, 7 सात घड़ियां बेचने का… – भारत संपर्क

0
इमरान खान को एक और झटका, तोशाखाना मामले में सामने आई रिपोर्ट, 7 सात घड़ियां बेचने का… – भारत संपर्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और झटका लगा है. तोशेखाना मामले मेंअब एक नया मोड़ सामने आया है. जांच में सामने आया कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने अवैध रूप से तोशाखाना की सात घड़ियां बेचीं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी बुशरी बीबी पर तोशाखाना मामले में पिछले साल एक्शन लिया गया. दुनिया के ज्यादातर देशों में यह नियम है कि वहां के प्रमुख नेताओं को जो भी तोहफे दूसरे देशों से मिलते हैं, उसे सरकारी खजाने (जिसे पाकिस्तान में तोशाखाना कहते हैं), में जमा कराया जाता है. ऐसा करना जरूरी होता है, लेकिन इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसमें कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगे हैं.

सात घड़ियां बेचने का आरोप

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (National Accountability Bureau) की एक नई जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान, जिन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है. रिपोर्ट में सामने आया है कि अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान इमरान खान ने तोशाखाना से जुड़ी सात घड़ियां “अवैध रूप से” हासिल की और बेची थी.

पूर्व प्रधान मंत्री के खिलाफ तोशाखाना में भ्रष्ट्राचार के कथित नए मामले में 10 महंगे उपहारों को संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट किए बिना और उन्हें तोशाखाना में जमा किए बिना रखने और बेचने का आरोप शामिल है.

क्या कहता है कानून

पाकिस्तान के कानूनों के मुताबिक, किसी भी राज्य के प्रमुख, फर्स्ट लेडी या राष्ट्रपति ने अगर पाकिस्तान के किसी प्रमुख को तोहफा दिया है और उस तोहफें की कीमत 30 हजार रुपये से ज्यादा है तो उसको तोशाखाना में जमा कराना होता है.

बुशरा बीबी पर भी आरोप

एनएबी की जांच रिपोर्ट से पता चला कि इमरान खान की पत्नी, बुशरा बीबी ने अंगूठी और एक हार सहित एक घड़ी और जूलरी हासिल की और उसको तोशाखाना में जमा कराने की जगह अपने पास रखा. एनएबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के उपहार “काफी कम दरों” पर खरीदे/रखे गए थे और फिर बेच दिए गए.

जांच में क्या सामने आया

एनएबी की जांच में सामने आया कि जांच के दौरान, यह पता चला कि लक्जरी उपहार वस्तुओं की कीमत एक निजी मूल्यांकक ने बेईमानी और लापरवाही से की थी. जांच में अब सामने आई सात घड़ियों में से एक ग्रेफ घड़ी का सेट था, रिपोर्ट के मुताबिक घड़ी को मोहम्मद शफीक को 5 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था.

कब होगी मामले पर सुनवाई

रिपोर्ट के सामने आने के बाद इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीटीआई संस्थापक और उनकी पत्नी को अलग-अलग कॉल-अप नोटिस भी दिए गए थे, जिसे उन्होंने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में चुनौती दी है. अदालत बुशरा बीबी की अपील पर 4 जून को और इमरान खान की अपील पर 24 जून को सुनवाई करने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क