चालक की सूझबूझ से निकाली गई नाला में पलटी ट्रेलर- भारत संपर्क
चालक की सूझबूझ से निकाली गई नाला में पलटी ट्रेलर
कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर लक्ष्मण नाले में अनियंत्रित होकर गिरी ट्रेलर वाहन को दो दिन बाद बाहर निकाल लिया गया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी की दूसरी कोयला लोड ट्रेलर वाहन द्वारा इस ट्रेलर को बहुत ही सूझबूझ के साथ बाहर निकाला गया। ट्रेलर को बाहर निकलता देखने राह से गुजर रहें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेलर को नाले से बाहर निकलने के लिए दो हाईड्रा वाहन भी लाए गए थे, जिनके द्वारा नाले में गिरे ट्रेलर को बाहर निकालने काफी प्रयास किया गया परंतु कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद हाईड्रा वाहनों को लेकर आए एक सरदार द्वारा उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी की दूसरी कोयला लोड ट्रेलर को बुलाया गया जिसमें से एक मजबूत रस्सी ट्रेलर के पीछे बांधी गई, जिससे खींच कर बड़ी आसानी ने ट्रेलर को नाले के बाहर निकाल लिया गया। सरदार की सूझबूझ देख लोगों ने खूब तालियां बजाईं। बिना किसी नुकसान के ट्रेलर वाहन नाले से बाहर आ गई।