चालक की सूझबूझ से निकाली गई नाला में पलटी ट्रेलर- भारत संपर्क

0

चालक की सूझबूझ से निकाली गई नाला में पलटी ट्रेलर

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर लक्ष्मण नाले में अनियंत्रित होकर गिरी ट्रेलर वाहन को दो दिन बाद बाहर निकाल लिया गया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी की दूसरी कोयला लोड ट्रेलर वाहन द्वारा इस ट्रेलर को बहुत ही सूझबूझ के साथ बाहर निकाला गया। ट्रेलर को बाहर निकलता देखने राह से गुजर रहें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेलर को नाले से बाहर निकलने के लिए दो हाईड्रा वाहन भी लाए गए थे, जिनके द्वारा नाले में गिरे ट्रेलर को बाहर निकालने काफी प्रयास किया गया परंतु कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद हाईड्रा वाहनों को लेकर आए एक सरदार द्वारा उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी की दूसरी कोयला लोड ट्रेलर को बुलाया गया जिसमें से एक मजबूत रस्सी ट्रेलर के पीछे बांधी गई, जिससे खींच कर बड़ी आसानी ने ट्रेलर को नाले के बाहर निकाल लिया गया। सरदार की सूझबूझ देख लोगों ने खूब तालियां बजाईं। बिना किसी नुकसान के ट्रेलर वाहन नाले से बाहर आ गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क| ‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क