नई शिक्षा निति के तहत बच्चों को बालवाड़ी से शिक्षा देने…- भारत संपर्क
नई शिक्षा निति के तहत बच्चों को बालवाड़ी से शिक्षा देने प्रशिक्षण, विकासखण्ड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण आयोजित
कोरबा। जिले में संचालित सभी बालवाडिय़ों के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आने वाले सत्र में स्कूल खुलने के बाद नई शिक्षा निति के तहत खेल-खेल में शिक्षा के लिए बच्चों को तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कोरबा विकासखंड अंतर्गत कुल 140 बालवाड़ी में से प्रत्येक बालवाड़ी से एक शिक्षक एवं एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया। कुल 280 प्रतिभागियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सात गतिविधि, पांच आयाम शारीरिक मानसिक संज्ञानात्मक विकास के साथ नैतिक सौंदर्य बोध सामिल रहा। प्रशिक्षण में डाईट से ब्लॉक प्रभारी पदमा प्रधान एवं रेखारानी जाटवर तथा मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षा विभाग से राजेश्वरी आदिले महिला बाल विकास विभाग की तरफ से श्यामा चौबे एवं ममता शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि शत-प्रतिशत बच्चों को सीखाने के लिए पीयर लर्निंग, ग्रुप लर्निंग, विषय मित्र करना, बच्चों की जिज्ञासा का सम्मान करना, सीखने की प्रक्रिया में प्रोद्योगिकी का उपयोग करना, बच्चों को स्वयं से अधिक से अधिक सीखने के लिए चुनौती देना और इस प्रशिक्षण में सीखे गए विभिन्न तथ्यों को शामिल किया गया है। विकासखंड समन्वयक अनिल रात्रे ने बताया कि प्रशिक्षण गैर अवासीय है।