Ebrahim Raisi Helicopter Crash Live Updates: इब्राहिम रईसी का क्रैश हेलीकॉप्टर मिला,… – भारत संपर्क

0
Ebrahim Raisi Helicopter Crash Live Updates: इब्राहिम रईसी का क्रैश हेलीकॉप्टर मिला,… – भारत संपर्क
Ebrahim Raisi Helicopter Crash Live Updates: इब्राहिम रईसी का क्रैश हेलीकॉप्टर मिला, 65 टीमें रेस्क्यू में जुटीं

हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद ईरान की ओर से रेस्क्यू के लिए 65 टीमें लगाई गई हैं

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. घटना के बाद से रईसी और उनकी टीम से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. रईसी रविवार को अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. वहां से वापस आते वक्त घने जंगल में काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. ईरान ने रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना भी उतार दी है. हेलीकॉप्टर क्रैश की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं. यह घटना तब हुई है जब रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने ही इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ईरान के सर्वोच्च नेता का करीबी भी कहा जाता है. उन्हें संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. पढ़ें घटना से जुड़े बड़े अपडेटस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक…- भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…| रेयर अर्थ मेटल्स पर इस ‘आर्मी’ से डील करेगा भारत! चीन से…- भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: देश के 129 शहरों में होगी परीक्षा, 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी…