जानिए ईरानी राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में कौन कौन सवार था? | Know who was… – भारत संपर्क

0
जानिए ईरानी राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में कौन कौन सवार था? | Know who was… – भारत संपर्क
जानिए ईरानी राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में कौन-कौन सवार था?

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का एक हेलीकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलने ही वहां रेस्क्यू टीम को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अज़रबैजान के अयातुल्ला अल-हाशेम और पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती के साथ अंगरक्षक भी सवार थे.

दरअसल ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहा ये हेलीकॉप्टर रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान के जोल्फा में हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है और लोगों से प्रार्थना करने की अपील की गई है.

ईरान-इजराइल में तनाव

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राष्ट्रपति रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था. इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है.

राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के पास हुई है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना उजी के पास हुई है. राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे.

मिडिल ईस्ट में तबाही

वहीं इस घटना के बाद इजराइल के साथ तनाव फिर बढ़ गया है. हिजबुल्लाह ग्रुप के नेता के बेटे नसरल्लाह ने कहा कि अगर ईरान को इस घटना के पीछे इजराइल का हाथ होने का सबूत मिला तो हम दुनिया का नक्शा बदल देंगे. उन्होंने कहा कि पूरे मिडिल ईस्ट में तबाही आ जाएगी. साथ ही आरोप लगाया कि इजराइल पश्चिमी फंडिंग और समर्थन से थर्ड वर्ल्ड वॉर को भड़काने का काम कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क| Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क