कैसी है स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत, हुआ था जानलेवा हमला |… – भारत संपर्क

0
कैसी है स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत, हुआ था जानलेवा हमला |… – भारत संपर्क
कैसी है स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत, हुआ था जानलेवा हमला

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको

ब्रातिस्लावा: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत गंभीर बनी हुई है. जिससे पूरे देश के लोग सदमे में हैं. हालांकि गोली लगने के चार दिन बाद कुछ सकारात्मक संकेत भी मिले हैं. रक्षा मंत्री रॉबर्ट कलिनक ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिस बात का हमें डर था वह समय बीत चुका है. उनकी हालत सकारात्मक तौर पर स्थिर है. लेकिन उनकी स्थिती को देखते हुए फिको को गहन देखभाल की जरूरत है.

बुधवार को रॉबर्ट फिको की सर्जरी हुई थी जो. कलिनक ने कहा कि सकारात्मक तरीके से कहें तो हम फिको की हालत को स्थिर मान सकते हैं. फिलहाल वो अस्पताल में ही रहेंगे. उन्होंने बताया कि बैंस्का बिस्ट्रिका में स्लोवाक नेता का इलाज करने वाला अस्पताल उनके स्वास्थ्य के बारे में ताजा जानकारी जारी करता रहेगा. इसके साथ ही कलिनक ने ये भी बताया कि
इस हमले में एक तीसरा पक्ष भी शामिल हो सकता है.

फिलहाल जानलेवा स्थिति से बाहर हैं रॉबर्ट फिको

वहीं अस्पताल के उप निदेशक मिलन उरबानी ने संवाददाताओं को बताया कि डॉक्टरों के आधार पर हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि मरीज फिलहाल जानलेवा स्थिति से बाहर है. उन्हें ठीक होने के लिए लंबे समय तक आराम करने की जरूरत है. उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें

समर्थकों का अभिवादन करते समय हुआ हमला

बुधवार को हैंडलोवा शहर में एक सरकारी कार्यक्रम के बाद समर्थकों का अभिवादन करते समय 59 साल के फिको पर हमला हुआ था. उन पर गोलीबारी की गई थी. हमले के दौरान उनके पेट में गोली लगी थी. गोलियों के घावों से खराब ऊतक निकालने के लिए फिको की दो घंटे की सर्जरी हुई थी. हालांकि फिको अभी इस हालत में नहीं हैं कि उन्हें राजधानी ब्रातिस्लावा के किसी अस्पताल ले जाया जा सके.

संदिग्ध आरोपी को किया गया गिरफ्तार

उधर हमले के फौरन बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिको की हत्या की कोशिश करने के आरोपी को पेजिनोक शहर में देश की विशेष आपराधिक अदालत ने शनिवार को संदिग्ध हमलावर को हिरासत में रखने का आदेश दिया है. वहीं पिछले महीने ही फिको ने फेसबुक पर कहा था कि देश में बढ़ते तनाव के कारण राजनेताओं की हत्या हो सकती है. उन्होंने 54 लाख की आबादी वाले देश में तनाव बढ़ाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक…- भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…