डिजिटल कार्ड्स की सुरक्षा का हो गया पूरा इंतजाम, गूगल लेकर आया खास ऐप | google… – भारत संपर्क

0
डिजिटल कार्ड्स की सुरक्षा का हो गया पूरा इंतजाम, गूगल लेकर आया खास ऐप | google… – भारत संपर्क
डिजिटल कार्ड्स की सुरक्षा का हो गया पूरा इंतजाम, गूगल लेकर आया खास ऐप

गूगल वॉलेट ऐप

अभी तक ऑनलाइन पेमेंट के लिए वर्चुअल क्रेडिट और डेबिट कार्ड चलते थे, लेकिन बीते कुछ महीनों में सभी बैंकों ने डिजिटल क्रेडिट और डेबिट कार्ड लॉन्च कर दिए हैं. वर्चुअल क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को रखना काफी आसान होता था. इन कार्ड को वॉलेट में कैरी करने में कोई परेशानी नहीं होती थी.

साथ ही बहुत से लोग वर्चुअल क्रेडिट और डेबिट कार्ड को अपने घर की अलमारी में भी सुरक्षित रखते थे. जब इन कार्ड्स की जरूरत होती थी, तब इन्हें आसानी से यूज कर लेते थे. दूसरी और अब डिजिटल कार्ड आ गए हैं. ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इनकी सुरक्षा एक चिंता का विषय बनी हुई है.

गूगल ने इस टेंशन को किया खत्म

गूगल ने यूजर्स की इस परेशानी को समझते हुए डिजिटल कार्ड को सिक्योर करने के लिए एक वॉलेट ऐप लॉन्च किया है. जिसके अंदर अगर आप डिजिटल क्रेडिट और डेबिट कार्ड को रखते हैं तो वो एकदम सुरक्षित रहेंगे.

ये भी पढ़ें

गूगल वॉलेट ऐप की खासियत

गूगल ने भारत में हाल ही में गूगल वॉलेट नामक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को खास तौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस ऐप में यूजर्स अपने डिजिटल कार्ड्स स्टोर कर सकते हैं. यूजर्स इस वॉलेट में अपने जरूरी कोर्ड्स, पास, टिकट्स और महत्वपूर्ण आईडी को सुरक्षित रख सकेंगे. इनमें कार की डिजिटल की, गिफ्ट कार्ड्स, इवेंट गिफ्ट्स, मूवी टिकट्स, ट्रेन टिकट, बोर्डिंग पास, डोमिनोज, शॉपर्स स्टॉप जैसे ब्रांड्स के कार्ड्स स्टोर कर सकेंगे.

इस ऐप के आने से अब एक ही जगह पर यूजर्स अपने सभी कार्ड्स रख सकेंगे. कार्ड्स लेकर घूमने की समस्या दूर हो जाएगी. कंपनी ने इसके लिए कई कंपनियों जैसे मेक माई ट्रिप, एयर इंडिया, विस्तारा, फ्लिपकार्ट, लेंसकार्ट, आईनॉक्स जैसी 20 कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है.

कैसे रखें गूगल वॉलेट ऐप में कार्ड

एंड्रॉयड यूजर्स का अगर गूगल पर पहले से अकाउंट है तो उन्हें कोई भी एक्स्ट्रा जानकारी वॉलेट लॉगइन के लिए नहीं देनी होगी. ऐप डाउनलोड करने के बाद जिन टिकट पर क्यू आर कोड लगा हो उसे स्कैन करके वॉलेट में एड कर सकेंगे. वहीं जिन टिकट्स पर क्यू आर कोड़ नहीं होगा. उसकी फोटो लेकर वॉलेट में एड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. भारत के अलावा दूसरे देशों में गूगल वॉलेट से पैमेंट करने की सुविधा भी प्रदान करता है. भारत में गूगल वॉलेट से पैमेंट करने की सुविधा नहीं मिलेगी. क्योंकि गूगल ने यहां ऑनलाइन पैमेंट के लिए सालों पहले ही गूगल पे नामक ऐप लॉन्च कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…| जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क