MP: ‘ऐसी जिंदगी से अच्छा मैं मर जाऊं’… सुसाइड नोट लिख युवती ने खा लिया जह… – भारत संपर्क

0
MP: ‘ऐसी जिंदगी से अच्छा मैं मर जाऊं’… सुसाइड नोट लिख युवती ने खा लिया जह… – भारत संपर्क

शिवपुरी में युवती ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाया की युवती के साथ गैंगरेप किया गया और जबरदस्ती उसे सल्फास खिला दिया गया. परिजनों ने युवती का शव एसपी ऑफिस में रखकर जमकर हंगामा काटा. करीब एक घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव को घर ले जाने को राजी हुए. परिवार वालों ने एक युवक और उसके साथियों के ऊपर ही युवती के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक 22 साल की युवती जो पुरानी शिवपुरी की रहने वाली थी, काली माता मंदिर क्षेत्र में किसी फाइनेंस के काम से जुड़े हुए ऑफिस में काम करती थी. इस ऑफिस का मुख्य संचालक डविया का रहने वाला रवि चौबे है. बुधवार को युवती ने ड्यूटी टाइम में जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. लेकिन बुधवार की शाम उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप
वहीं युवती के परिजनों ने रवि चौबे पर आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी दो तीन दिन से ऑफिस नहीं जा रही थी. बुधवार को रवि घर आया और बेटी को साथ ले गया. परिजनों का आरोप है की रवि और उसके साथियों ने बारी-बारी से उसका गैंगरेप किया और उनकी बेटी को जबरदस्ती सल्फास खिला दिया. आपको बता दें कि युवती के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. युवती ने नोट में लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, ऐसी जिंदगी से अच्छा तो मुझे मरना पसंद है.
युवती के पास से मिला सुसाइड नोट
युवती की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. युवती की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ऑटो में शव रखा और एसपी ऑफिस पहुंच गए. यहां परिजनों ने युवती के साथ गैंगरेप का आरोप एक युवक और उसके साथियों पर लगाते हुए कार्यवाही ही मांग की. करीब एक घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव को घर ले जाने के लिए राजी हुए.
प्यार का झांसा देकर किया रेप
युवती के पास से जो लेटर बरामद हुआ है उसमें उसने लिखा है की रवि ने उसे झांसा दिया था. युवती ने लिखा की सर ने मुझसे कहा था की तेरे साथ कभी गलत नहीं करूंगा, तेरी मदद करूंगा. युवती ने अपने लेटर में एक महिला का भी जिक्र किया है. उसने लिखा की इसमें रवि का साथ उर्मिला ने भी दिया था. उर्मिला ने कहा था कि सर बहुत अच्छे हैं भरोसा कर सकती हो. इसके बाद रवि चौबे ने मुझे अपनी बातों में फंसाया और मेरा रेप किया. इसमें उसका सहयोग उर्मिला ने भी किया है. आपको बता दें की युवती के पास से मिले नोट्स के अतिरिक्त मोबाइल में चेटिंग भी मिली है, जिसमें युवती ने रवि चौबे द्वारा छलावा कर संबंध बनाने सहित रेप होने का जिक्र किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क