ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क

0
ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क
ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने जारी किया ये संदेश

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर कल यानी रविवार को क्रैश हो गया था. करीब 16 घंटे बाद भी उस क्रैश हेलिकॉप्टर का सुराग नहीं मिला है. इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने राष्ट्रपति की सलामती की दुआ की है. उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए और हमें उम्मीद है कि भगवान उन्हें देश की बाहों में लौटा देंगे.

रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन देशों की 100 से ज्यादा टीमें लगी हुई हैं. रात होने और धुंध होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है. समय बढ़ने के साथ-साथ ईरान में रईसी को लेकर चिंता भी बढ़ गई है. ईरान में रईसी के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है. कई शहरों की मस्जिदों में हजारों की भीड़ है, जो अपने राष्ट्रपति के लिए दुआएं मांग रही है.

घंटों बाद भी नहीं मिला हेलिकॉप्टर का सुराग

सबसे बड़ी बात यह है कि हेलिकॉप्टर क्रैश के इतने घंटे हो गए लेकिन क्रैश साइट कर रेस्क्यू टीम पहुंच भी नहीं पाई है. यह हादसा है या साजिश, इस पर बहस जारी है लेकिन कोई सार्थक जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. जहां रईसी के काफिले का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वहां अभी तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है. इस घटना को लेकर कई तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ईरानी मौसम विभाग की चेतावनी

हेलिकॉप्टर क्रैश हुए करीब 16 घंटे हो गए लेकिन अभी तक क्रैश साइट का कोई अता पता नहीं लगा है. बारिश और कोहरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कत हो रही है. इस बीच ईरानी मौसम विभाग ने बड़ा बयान दिया है. उसने कहा कि एक घंटे में मौसम और खराब होगा. बारिश और अधिक बर्फबारी होगी. 2-3 मीटर तक देखना मुश्किल हो रहा है.

अजरबैजान की यात्रा पर थे ईरानी राष्ट्रपति

वहीं, इस बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि तुर्की के ड्रोन से क्रैश साइट का पता लगाया गया है. जुल्फा के ताइवाल के पास क्रैश साइट की लोकेशन मिली है. तुर्की के बायरक्तार ड्रोन ने लोकेशन का पता लगाया है. बता दें कि राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान की यात्रा पर थे. पूर्वी अरबैजान के जुल्फा शहर में उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. ईरानी राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री भी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क| Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क