ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे क्या कोई साजिश? इजराइल की भूमिका को लेकर… – भारत संपर्क


ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार को अजरबैजान के इलाके में क्रैश हो गया था. रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन भी हेलिकॉप्टर में सवार थे. इस घटना में सभी के मारे जाने की आशंका है. राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री हुसैन सहित किसी के बचने की का कोई सुराग नहीं मिला है. रेस्क्यू टीम के हवाले से ये खबर है.
हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है. हेलिकॉप्टर क्रैश की यह घटना कोई साजिश है या फिर हादसा, यह साफ नहीं है. इस बीच इजराइल की भूमिका को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. घटना के बाद इजरायली न्यूज एजेंसी कान ने दावा करते हुए कहा था कि किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद इजराइल पर शक और बढ़ गया.
इजराइल की भूमिका को लेकर बड़ा दावा
हालांकि, ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना को लेकर ईरान से जो भी रिपोर्टें सामने आ रही हैं, उस पर इजराइल पूरी बारीकी से नजर रख रहा है. इजराइल इस घटना पर कुछ भी टिप्पणी करने से बच रहा है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इजराइल ने साफ तौर पर कहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश की इस घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं है. इजराइली अधिकारियों का कहना है कि ईरान के भीतर कुछ लोग दुर्घटना में इजराइल की कथित संलिप्तता के बारे में साजिश के सिद्धांतों को फैलाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें
मौसम खराब होने की वजह से हुआ हादसा
इजराइल ने कहा है कि हेलिकॉप्टर क्रैश की यह घटना मौसम खराब होने से वजह से हुई है. इस घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि ईरान की राजधानी से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान की सीमा के पास जोल्फा शहर में यह घटना हुई. रईसी रविवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे. लौटते वक्त ये हादसा हुआ.