हैदर शेख से बने ‘हरिनारायण’, बाबा महाकाल के किए दर्शन… अब मिल रही जान से … – भारत संपर्क

0
हैदर शेख से बने ‘हरिनारायण’, बाबा महाकाल के किए दर्शन… अब मिल रही जान से … – भारत संपर्क

महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले हैदर शेख ने 27 अप्रैल को सनातन धर्म से प्रेरित होकर हिंदू धर्म अपना लिया. हिंदू धर्म अपनाते ही उन्होंने अपना नाम हैदर शेख से हरिनारायण कर लिया है. इसके बाद आज वो विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने शीश झुका कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे हरसिद्धि माता मंदिर और कालभैरव मंदिर पर भी आशीर्वाद लिया. हिंदू धर्म अपनाने के बाह अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है.
मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू सनातन धर्म अपनाने वाले हरिनारायण ने बताया कि मैंने हिंदू धर्म के बारे में काफी पढ़ा है. शुरुआत से ही इस धर्म के प्रति प्रेरित था. इसीलिए मैंने इसे अपनाया है. सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जो सदैव से है और हमेशा रहेगा. इसका कोई अंत नहीं है.
सही मायने में अब हुई घर वापसी
हिंदू धर्म अपनाने के बाद हरिनारायण ने कहा कि अब सही मायने में मेरी घर वापसी हुई है. अपने मूल हिंदू धर्म, जो कि पुराने समय से चला आ रहा है. मैं आज उसी में वापस आ गया हूं. उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू धर्म के अलावा भी वह कई अन्य धर्म के बारे में जानते हैं. अन्य धर्म की अपेक्षा हिंदू धर्म से काफी प्रेरित हुए हैं. इसके कारण इसे अपनाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें

हिंदू धर्म अपनाने के बाद जान से मारने की मिल रही धमकी
हरिनारायण ने कहा कि यहां रहकर अब अन्य लोगों के बीच हिंदू धर्म का प्रचार करेंगे. उन्हें सनातन धर्म के वास्तविक ज्ञान के बारे में बताने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि जब से मैंने धर्म परिवर्तन किया है. तभी से कुछ जिहादी लोग मेरे और विहिप नेता संतोष शर्मा जी का गला काटने जैसी धमकियां दे रहे हैं. 1 मई को तो मेरे घर पर पथराव भी किया गया था. मुझे और शर्मा जी को जेहाद फैलाने वाले लोगों से सुरक्षा मिलनी चाहिए.
भोलेनाथ के लगाए जयकारे
हरिनारायण ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करके वह धन्य हो गए हैं. उनके दरबार में शीश झुकाकर अपने जीवन को समर्पित कर दिया है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हरिनारायण को चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन करवाए गए. इसके बाद वह नंदी हॉल में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने शीश झुका कर जयकारे लगाए. नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी मांगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क