अपने से करीब 10 साल छोटी नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाला…- भारत संपर्क

0
अपने से करीब 10 साल छोटी नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाला…- भारत संपर्क




अपने से करीब 10 साल छोटी नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाला युवक पुलिस को चकमा देकर पुणे भागने की फिराक में पकड़ा गया – S Bharat News























नाबालिग किशोरी के साथ अनाचार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ,जिससे एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है । कोटा क्षेत्र में रहने वाली 13 साल और 7 महीने की नाबालिग अचानक घर में किसी को बिना कुछ कहे गायब हो गई ।परिजनों ने खूब ढूंढा लेकिन जब ना मिली तो फिर उसके अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन करगी रोड, सलका ,बेलगहना कलमीटार, घुटकू आदि स्थानों पर उसकी तलाश की। साथ ही गनियारी नेवरा भरारी में सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की भी जांच की गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गायब बालिका गनियारी में है। जब पुलिस वहां पहुंची तो नाबालिग को भगा कर ले जाने वाला आरोपी तखतपुर क्षेत्र के राजपुर में रहने वाला धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम गायब हो चुका था। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया तो वही धनंजय की तलाश शुरू की।
पुलिस को सूचना मिली कि धनंजय जांजगीर चाम्पा की ओर भागा है। पुलिस ने उसका पीछा किया और फिर वह बमनीडीह जांजगीर चांपा में पुलिस के हाथ लग गया। 24 साल का धनंजय 13 साल की बच्ची को भगा कर ले गया था, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह अपना मोबाइल बंद कर पुणे भागने की फिराक में था। आरोपी ने तो चांपा स्टेशन से टिकट भी कटा लिया था लेकिन पुलिस सही समय पर पहुंच गई और वह पुलिस के हाथ लग गया। इसके खिलाफ बलात्कार अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…