ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…

0
ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…
ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया बॉयफ्रेंड

बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा Image Credit source: Getty Photos

आजकल बहुत से काम स्मार्ट फोन के जरिए किए जा रहे हैं. आजकल डेटिंग से लेकर शादी तक के रिश्ते ऑनलाइन देखे जा रहे हैं. पहले के समय में ज्यादातर रिश्तेदार शादी के लिए रिश्ता लेकर आते थे. लेकिन अब लोग ऑनलाइन ही अपने लिए पार्टनर ढूंढ लेते हैं. कुछ लोगों को लाइफ पार्टनर तक मिल जाते हैं, तो कई लोगों के साथ प्यार में धोखा हो जाता है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.

अंग्रेजी वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के इंडियाना में रहने वाली एक महिला जैस्मीन ट्रिग्स की मुलाकात जमाल नाम के एक शख्स से हुई. दोनों के बीच एक हफ्ते तक लगातार बातचीत होती रही. चैटिंग के दौरान जमाल ने बताया कि वो टेक्सास में रहता है और ऐसे में एक दिन जैस्मीन ने उससे मिलने का प्लान किया. इसको लेकर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. बेकिंग व्यवसाय से जुड़ी 23 वर्षीय जैस्मीन ने प्लेन का टिकट कटाया और अपने प्रेमी से मिलने निकल गई.

बॉयफ्रेंड काट गया कन्नी

हालांकि जब वो हवा में थी तो उसे पता चला कि जमाल ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया है और जब वो एयरपोर्ट पर उतरी तो उसने खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगी क्योंकि जमाल ने उससे वादा किया था कि वापसी का टिकट उसने करा रखा है इसलिए जैस्मीन ने लौटने का टिकट नहीं लिया. सोशल मीडिया पर उसने लिखा कि मैं इस लड़के से लगभग एक हफ्ते से बात कर रही थी और इसने मुझे सिर्फ अपनी बातों में फंसाया और कुछ नहीं.

अपने पोस्ट में जैस्मीन ने कहा कि शुक्र है कि मैं उस इलाके में रहने वाले किसी और शख्स को जानती थी. जिससे मैं बच पाई. वहां कुछ दिन उनके साथ रहकर मैंने अपने लिए वापसी टिकट का बंदोबस्त किया और वापस लौट पाई. हालांकि मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इंसान कैसे इस तरीके से किसी दूसरे को धोखा दे सकता है. जैस्मीन की ये कहानी इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गई. इसके बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…