चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क

0
चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क
चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी

चीन के स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी

पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के एक प्राइमरी स्कूल में सोमवार 20 मई को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने स्कूल परिसर में चाकूबाजी की. इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दस लोग जख्मी हो गए. इस महीने चीन में चाकू से हमले की यह दूसरी घटना है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ह घटना गुईशी शहर में एक स्कूल में हुई जिसमें 6 से 12 साल के बच्चे पढ़ते हैं.

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम पैन है और उसकी उम्र 45 साल है. वहीं फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस घटना में जख्मी हुए लोगों में बच्चे शामिल हैं या नहीं. स्कूल में लगे CCTV फुटेज से पता चला है कि घटना में चार लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं वहीं 6 अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आई हैं.

आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी पुलिस

स्कूल में ये घटना दोपहर के समय घटी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल महिला ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है साथ ही दूसरे लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ले रही है.

ये भी पढ़ें

बच्चों के साथ अभिभावक भी डरे

उधर इस घटना से बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों में डर का माहौल पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बच्चे काफी सहमे हुए हैं. एक बच्चे के पिता ने बताया कि सभी लोग डरे हुए हैं. हालांकि उन्होंने स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि इस घटना को जिस तरह से स्कूल के क्षिककों ने संभाला वो काफी सराहनीय है. पिता ने बताया कि घटना के फौरन बाद शिक्षकों ने बच्चों के स्कूल ग्रुप में बच्चों की तस्वीरें शेयर की और अभिभावकों को ये आश्वासन दिया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और स्कूल के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं.

लगातार हो रही हैं चाकूबाजी की घटनाएं

इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी प्रांत युन्नान के एक अस्पताल में एक व्यक्ति ने दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी वहीं 21 लोगों को घायल कर दिया था. वहीं पिछले साल अगस्त में युन्नान के एक आवासीय जिले में मानसिक बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति ने चाकू से दो लोगों की हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया था. इसके बाद जुलाई में गुआंग्डोंग में एक भयानक किंडरगार्टन में चाकूबाजी में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. जिस के बाद पुलिस ने इस घटना के आरोपी 25 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क| Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क