कौन होगा ईरान का अगला राष्ट्रपति? 28 जून को हो सकता है चुनाव | Iran Presidential… – भारत संपर्क

0
कौन होगा ईरान का अगला राष्ट्रपति? 28 जून को हो सकता है चुनाव | Iran Presidential… – भारत संपर्क
कौन होगा ईरान का अगला राष्ट्रपति? 28 जून को हो सकता है चुनाव

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है

ईरान में इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद अब नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है. चर्चा है कि ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव होंगे. इसके लिए हेड ऑफ स्टेट यानी ईरान के सुप्रीम लीडर अल खामनेई की मंजूरी भी मिल गई है. इससे पहले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

हादसे में इब्राहिम की मौत के बाद ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को सोमवार को इस्लामी गणराज्य का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया. जब तक देश को नया नेता नहीं मिल जाता है तब तक मोखबर ही राष्ट्रपति के सारे कार्य करेंगे. ईरानी कानून के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव से पहले वह करीब 50 दिन तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं.

सर्वोच्च नेता ने मोखबर की नियुक्ति की

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को हुए हादसे में रईसी की मौत पर जारी एक शोक संदेश में मोखबर की नियुक्ति की घोषणा की. हेलीकॉप्टर का मलबा सोमवार को ईरान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मिला. अब देखना है कि चुनाव में किसे देश का नया राष्ट्रपति चुना जाता है.

जहां तक अंतरिम राष्ट्रपति मोखबर की बात है तो ये कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं. धर्मार्थ संगठनों में बड़ी भूमिका निभाई है. ईरान की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद जब्त की गई संपत्ति से इन संगठनों को बढ़ावा मिला। इनमें वे संपत्तियां भी थीं जो पहले ईरान के शाह या उनकी सरकार से जुड़ी थीं.

सर्वोच्च नेता को सलाह देने वाली संस्था के सदस्य हैं मोखबर

मोखबर 2022 से ईरान की एक्सपेडिएंसी काउंसिल के सदस्य हैं. यह संस्था सर्वोच्च नेता को सलाह देती है, साथ ही संसद और ईरान की संवैधानिक निगरानी इकाई गार्जियन काउंसिल के बीच विवादों का निपटारा करती है. मोखबर का जन्म एक सितंबर 1955 को ईरान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित खुजेस्तान प्रांत के देजफुल में हुआ था.

रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति के के साथ-साथ देश के विदेश मंत्री की भी मौत हो गई है. रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी हेलीकॉप्टर में सवार थे.

मीडिया रिपोर्ट में यह दावे किए जा रहे हैं कि देश के सर्वोच्च नेता के 55 वर्षीय बेटे मोजतबा खामेनेई राष्ट्रपति बन सकते हैं. हालांकि, उनके चुनाव लड़ने या फिर राष्ट्रपति बनाए जाने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…