Raigarh News: स्टाइगर गोटी से जुआ खेला रहे दो…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: स्टाइगर गोटी से जुआ खेला रहे दो…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 20 मई 2024। शहर के इतवारी बाजार से मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा मुखबीर सक्रिय कर सादी वर्दी में अपने स्टाफ बाजार आसपास निगरानी हेतु तैनात किया गया है । इसी दरम्यान कल शाम कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि इतवारी बाजार मैदान पर दो व्यक्ति स्टाइगर गोटी से जुआ खेला रहे हैं । तत्काल कोतवाली स्टाफ द्वारा इतवारी बाजार मैदान की घेराबंदी किया गया, जहां जुआ खेलने वाले इधर-उधर भागे पुलिस टीम ने जुआ खिला रहे दो आरोपी (1) दीपक सोनवानी पिता चैतू सोनवानी उम्र 30 साल निवासी मौदहापारा थाना जूटमिल रायगढ़ (2) मनोज कुमार सतनामी पिता स्वर्गीय राजेंद्र कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी मौदहापारा स्टेशन नीचे थाना जूटमिल रायगढ़ को पकड़ा, जिनके कब्जे से तीन हरे रंग का स्टाइगर गोटी और जुए में दांव पर लगी ₹1600 नगद की गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे और मनोज पटनायक शामिल थे ।

Previous articleRaigarh News: रायगढ़ में सट्टे पर नकेल कसती पुलिस ने सट्टा खाईवाल मोहम्मद शहनवाज उर्फ सानू को क्रिकेट सट्टा खिलाते किया गिरफ्तार
Next articleRaigarh News: युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क