फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालकों पर नहीं हो रही कार्रवाई- भारत संपर्क

0

फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालकों पर नहीं हो रही कार्रवाई

कोरबा। ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है। नियमों को ताक पर रख कर फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालक दिन भर में कई बार जहां ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते हैं वहां से गुजरते हैं। लेकिन कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा जाता। शहर के बीच से ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में रेत का परिवहन किया जा रहा है। बिना ढके परिवहन से रेत गिरने के साथ उड़ती रहती है। इसकी वजह से छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेत का कंकड़ उडक़र आंखों में पड़ रहा है। शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं है, जहां से रेत परिवहन नहीं होता है। अब तो वीआईपी रोड में मिनी ट्रक भी दौड़ रहे हैं। उस पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है। लोगों ने बताया कि रेत आंख में पडऩे की वजह से उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ रहा है। पहले राखड़ का भी बिना ढके ही परिवहन हो रहा था। इसकी वजह से राखड़ उड़ते रहता था। लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद तिरपाल ढककर परिवहन हो रहा है। मगर इन ट्रैक्टर वालों को कौन समझाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…