क्या आपको भी मिला इनकम टैक्स का नोटिस? ऐसे चेक करें असली या…- भारत संपर्क

0
क्या आपको भी मिला इनकम टैक्स का नोटिस? ऐसे चेक करें असली या…- भारत संपर्क
क्या आपको भी मिला इनकम टैक्स का नोटिस? ऐसे चेक करें असली या नकली

इनकम टैक्स नोटिस

अगर आप भी टैक्सपेयर हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, इन दिनों इनकम टैक्स विभाग फुल एक्शन मोड में है. IT विभाग की रडार पर टैक्स फाइलिंग में फर्जीवाड़ा करने वाले हजारों लोग हैं. हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने ऐसे ही लोगों को धड़ाधड़ नोटिस भेजने शुरू किए हैं. इनकम टैक्स नोटिस आते ही बड़े-बड़ों की हालत खराब हो जाती है. उनका मकसद इस के जरिए निजी जानकारियां हासिल कर धोखाधड़ी रोकना है.

वहीं, ठग भी इस मौके का जमकर फायदा उठाते हैं. इनकम टैक्स विभाग के नाम पर कई लोगों को नकली नोटिस भी मिले हैं. ऐसे में अगर आपको भी इनकम टैक्स का नोटिस मिला है तो वो असली है या नकली यह पता बहुत जरुरी है. आप घर बैठे तुरंत नोटिस की असलियत जान सकते हैं.

ऐसे चेक सकते हैं नोटिस

इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद ऑनलाइन टूल्स की मदद से आप इनकम टैक्स विभाग से मिलने वाले नोटिस, ऑर्डर और अन्य कम्यूनिकेशंस को वेरिफाई कर सकते हैं. इस टूल की मदद से आप वेरिफाई कर सकते हैं कि आपको मिला टैक्स नोटिस या ऑर्डर इनकम टैक्स विभाग की ओर से ही जारी किया गया है या नहीं. खास बात है कि इस टूल के इस्तेमाल के लिए आपको टैक्स विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर होने की आवश्यकता भी नहीं है. ये एक प्री-लॉगिन सर्विस है, जिसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.

ऐसे करें वेरिफाई

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
  • यहांQuick Links पर क्लिक कर Authenticate Notice/Order Issued by ITD पर क्लिक करें.
  • PAN या DIN में से किसी एक तरीके से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को चुनें.
  • अगर आप PAN से जांच करना चाहते हैं तो आपको डॉक्युमेंट टाइप (नोटिस, ऑर्डर), असेसमेंट ईयर, इश्यू डेट और मोबाइल आदि भरना होगा.
  • DIN का विकल्प चुनने पर आपको नोटिस पर उपलब्ध DIN और OTP वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर डालना होगा.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • OTP को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें.
  • इसके बाद टूल अपने आप कंफर्म कर देगा कि आपको मिला नोटिस असली या नकली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क