चालक-परिचालक को नहीं मिल रहा पीएफ का लाभ- भारत संपर्क

0

चालक-परिचालक को नहीं मिल रहा पीएफ का लाभ

कोरबा। शहर में सिटी बस संचालक मनमानी तरीके से सिटी बस चला रहे हैं। केंद्र सरकार की महती योजना का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है तो दूसरी ओर सिटी बस के चालक-परिचालक को पीएफ का लाभ नहीं मिल रहा है। यह आरोप नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने लगाया है। सिन्हा ने आरोप लगाया है कि सिटी बस सेवा गरीब, मजदूर, विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई थी। निगम के अधिकारियों ने पूर्व में ठेकेदार से किए एग्रीमेंट में सिटी बस रिपेयरिंग का उल्लेख जानबूझकर नहीं किया। इस कारण बसों के मरम्मत का समय आया तो बहाना बनाकर सिटी बस चलाने से इंकार कर दिया गया। मामला हाई कोर्ट में गया तो एग्रीमेंट में बस मरम्मत का कोई उल्लेख नहीं था जिसका लाभ पूर्व ठेकेदार को मिला। वर्तमान में 48 सिटी बसों के स्थान पर 14 बसें चलाई जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क