आंधी ने क्षतिग्रस्त किया आशियाना, मुआवजा के लिए नहीं हुआ…- भारत संपर्क

0

आंधी ने क्षतिग्रस्त किया आशियाना, मुआवजा के लिए नहीं हुआ सर्वे भी, ग्रामीण हो रहे परेशान, राजस्व अमला की लापरवाही

कोरबा। इस माह जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम समलाई व पिपरिया में आए आंधी-तूफान की वजह से प्राकृतिक आपदा ने कई ग्रामीणों के मकान की सीट व छज्जा उड़ गए तथा घरों पर पेड़ गिरने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नुकसानी का आंकलन करने तथा पीडि़तों को क्षतिपूर्ति देने के मामले में भारी कोताही बरत रहे हैं। विभाग द्वारा संबंधित पटवारी को शीघ्र ही क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। लेकिन पटवारी इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। पटवारी द्वारा अब तक न तो गांव में आमद दी गई है और न ही किसी प्रकार का सर्वे कार्य शुरू किया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा संपर्क किये जाने पर पटवारी चुनाव ड्यूटी का हवाला दिया जा रहा है।जानकारी के अनुसार गत 11 मई को कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत स्थित ग्राम समलाई एवं पिपरिया में जबरदस्त आंधी-तूफान आया था। आंधी तूफान की रफ्तार काफी तेज होने के कारण कई ग्रामीणों के घरों के छज्जा उड़ गए थे तथा पेड़ व बिजली के खंभे भी गिर गए थे। कई पेड़ ग्रामीणों के घरों में गिरने के कारण मकान को काफी क्षति पहुंचा है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अधिकारियों को दिए जाने पर क्षेत्र में नुकसानी का सर्वे कराए जाने तथा मुआवजा दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व पटवारी न तो अब तक तूफान से पीडि़त गांव में पहुंचा है और न ही किसी प्रकार का सर्वे करने की कार्रवाई कर रहा है। समलाई निवासी कैलाश कुमार पिता मंगल सिंह, गोपाल पिता बुंदेश्वर, सुकलाल पिता धुरसाय ने बताया कि आंधी तूफान की वजह से उनके घरों के छप्पर उड़ गए हैं तथा मकान में पेड़ों के गिरने के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को ध्यान एक बार फिर आकर्षित कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। गांव के कैलाश, गोपाल, सुकलाल के अलावा कई अन्य ग्रामीण भी हैं जिनके घरों को तूफान की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क| Satta Sammelan Madhya Pradesh: सत्ता सम्मेलन एमपी का कल सजेगा मंच, CM मोहन … – भारत संपर्क| *कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद…- भारत संपर्क