UP: आंसर नहीं दे पाया छात्रा तो टीचर से डंडे से पीटा, फोड़ दी आंख; हालत गंभ… – भारत संपर्क

0
UP: आंसर नहीं दे पाया छात्रा तो टीचर से डंडे से पीटा, फोड़ दी आंख; हालत गंभ… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक टीचर ने 12वीं के छात्र को डंडे से ऐसा मारा कि छात्र की आंख में चोट लग गई. आंख में चोट लगने के बाद आंख से खून निकलने लगा. आनन-फानन में परिजनों को इस घटना की खबर दी गई. इसके बाद छात्र को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. हालत बिगड़ने के बाद उसे हायर सेंटर में रेफर किया गया. छात्र की आंख का ऑपरेशन हुआ है. इस पूरे मामले में पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र का है. यहां के खेड़ा अफगान गांव के रहने वाले अनुज ने बताया कि उनका बेटा शगुन धीमान अम्बेहटा पीर के अजीत सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है. पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 16 मई को उनका बेटा स्कूल गया था. वहां एक शिक्षक ने क्लास में उससे एक सवाल पूछा. जब छात्र जवाब नहीं दे पाया तो टीचर ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
डंडा लगने से बहा खून
डंडे से पिटाई के दौरान छात्र अचानक से पीछे हट गया और डंडा उसकी आंख में जा लगा. इसके बाद छात्र की आंख से खून बहने लगा. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत उसके परिजनों को जानकारी दी. वहीं छात्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. पिता अनुज ने आरोप लगाया है कि छात्र को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था जहां उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया.
मामले में दबाने में लगी पुलिस
16 मई की घटना के बाद उनके बेटे शगुन धीमान का अभी भी इलाज चल रहा है. पिता ने पुलिस से जाकर पूरे मामले की शिकायत की है. हालांकि अभी तक मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच समझौते पर बात चल रही है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मास्टर स्कूल के टीचर के खिलाफ शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है, फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बात चल रही है. हालांकि छात्र के पिता ने उल्टे पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वह किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क