कोहरा और बारिश से क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर! ईरानी राजदूत ने कह दी बड़ी बात |… – भारत संपर्क

0
कोहरा और बारिश से क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर! ईरानी राजदूत ने कह दी बड़ी बात |… – भारत संपर्क
कोहरा और बारिश से क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर! ईरानी राजदूत ने कह दी बड़ी बात

राजदूत इराज इलाही.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर जताई जा रही तरह-तरह की आशंकाओं को भारत के ईरान के राजदूत इराज इलाही ने खारिज कर दिया है. इलाही ने कहा है कि हेलीक्रॉप्टर क्रैश हादसा था या साजिश इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. फिलहाल मौसम ही हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है. लिहाजा यही कहा जा सकता है कि कोहरा और बारिश की वजह से ही दुर्घटना हुई थी.

भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने मंगलवार को इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश पर बात की. इससे पहले इलाही ने भारत का आभार जताया और भारत सरकार की ओर से एक दिन का राजकीय घोषित किए जाने की सराहना की. इलाही ने क्रैश होने की घटना हत्या थी या हादसा इस पर भी बात की और यही कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

भारत के साथ हमारे मजबूत संबंध इतिहास में याद रखे जाएंगे

राजदूत इराज इलाही ने हैलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर कहा कि जो घटना घटी वह बहुत ही दुखद है. इसने सभी ईरानी लोगों को दुखी कर दिया है. हमें भारतीय-ईरान मित्रता और भाईचारे पर गर्व है. ईरान के लिए पूरे दिन शोक मनाने का भारत का निर्णय सराहनीय है. भारत के साथ हमारे मजबूत संबंधों को इतिहास हमेशा याद रखेगा. हम भारत सरकार और भाग के लोगों की सराहना करेंगे.

जांच चल रही है, कुछ भी कहना जल्दबाजी

ईरानी राजपदूत इलाही ने हेलीकॉप्टर क्रैश पर कहा कि यह हत्या थी या हादसा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जांच चल रही है जो जल्द ही नतीजे पर पहुंचेगी और उसके बारे में बताया जाएगा. अभी तक यही माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ही हादसा हुआ था. कोहरा छाया हुआ था और बारिश हो रही थी. इसी वजह से पायलट को कुछ नजर नहीं आया.

50 दिन में मिल जाएंगे नए राष्ट्रपति

रायसी ने कहा कि हमारे संविधान के मुताबिक अगले 50 दिन में चुनाव हो जाएंगे. इन चुनावों में नए राष्ट्रपति को चुना जाएगा. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वह ईरान के लोगों को एक बहुत बड़ा दुख दे गई. हालांकि राष्ट्रपति की मौत से सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा, देश काम करता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क| अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क