इस भारतीय मूल की महिला का अमेरिका में जलवा, कैलिफोर्निया की कोर्ट में बनी जज | indian… – भारत संपर्क

0
इस भारतीय मूल की महिला का अमेरिका में जलवा, कैलिफोर्निया की कोर्ट में बनी जज | indian… – भारत संपर्क
इस भारतीय मूल की महिला का अमेरिका में जलवा, कैलिफोर्निया की कोर्ट में बनी जज

जया बडिगा

अमेरिका में भले ही भारतीयों की आबादी कम हो लेकिन लगभग हर क्षेत्र में भारतीयों का जलवा है. राजनीति को या फिर कोई अन्य क्षेत्र. हर जगह भारतीयों की धूम है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. अब उन्हीं महिलाओं में एक और नाम शामिल हो गया है, और वो है जया बडिगा का. जी हां भारतीय मूल की जया बडिगा को कैलिफोर्निया में जज नियुक्त किया गया है.

खास बात ये है कि जया बडिगा भारत के तेलुगु भाषी राज्य से कैलिफोर्निया में जज बनने वाली पहली शख्स हैं. कैलिफोर्निया में उन्हें सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. जया की ये उपलब्धि हर भारतवंशी के लिए बेहद गर्व की बात है. 2022 से कोर्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत जया को फैमिली लॉ एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है. उन्होंने इस क्षेत्र में कई लोगों के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम किया.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ जन्म

जया बडिगा का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राइमरी शिक्षा हैदराबाद से की. इसके बाद जया ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. आगे के पढ़ाई के लिए उन्होंने विदेश जाने का फैसला किया. जया अमेरिका चली गईंजहां उन्होंने सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरियस डॉक्टर की डिग्री हासिल की थी. साथ ही बोस्टन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन और इंटरनेशनल कम्युनिकेशन में एमए भी किया. इसके बाद जया ने 2009 में उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट बार की परीक्षा पास की.

ये भी पढ़ें

जस्टिस रॉबर्ट एस. लाफाम के रिटायर्मेंट के बाद बनीं जज

कैलिफोर्निया में जया हेल्थ केयर सर्विस डिपार्टमेंट में स्टाफ कॉन्सुल, अटॉर्नी एडवाइजर, मैनेजिंग अटॉर्नी के साथ ही अटॉर्नी रहीं. जज बनने से पहले वो सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में कमिश्नर भी थीं. जया जस्टिस रॉबर्ट एस. लाफाम के रिटायर होने के बाद जज बनी हैं.

कैलिफोर्निया के गवर्नर क्रिस्टोफर न्यूसम ने हाल ही में 18 और सुपीरियर कोर्ट्स में जजों की नियुक्ति की घोषणा की है. इन जजों में एक और भारतवंशी राज सिंह बधेशा का नाम भी शामिल हैं. राज सिंह बधेशा को फ्रेस्नो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. फ्रेस्नो कोर्ट में जज बनने वाले बधेशा पहले सिख हैं. इससे पहले तक बधेशा फ्रेस्नो के सिटी अटॉर्नी ऑफिस में चीफ असिस्टेंट थे.

सुपीरियर कोर्ट्स में 18 न्यायाधीशों की नियुक्तियों की घोषणा

जिन सुपीरियर कोर्ट्स में 18 न्यायाधीशों की नियुक्तियों की घोषणा की गई है उनमें अल्मेडा काउंटी, कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी, फ्रेस्नो काउंटी, केर्न काउंटी, मैरिन काउंटी, मर्सिड काउंटी, नेवादा काउंटी, ऑरेंज काउंटी, सैन बर्नार्डिनो काउंटी, वेंचुरा काउंटी, योलो काउंटी में एक-एक जज की नियुक्ति हुई है. इसके अलावालॉस एंजिल्स काउंटी और सैन डिएगो काउंटी में दो-दो जज नियुक्त किए गए हैं. वहीं सैक्रामेंटो काउंटी में तीन जजों की नियुक्तियां की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …