चांदी ने मई में बनाया रिकॉर्ड, देखते रह गए सेंसेक्स, बिटकॉइन…- भारत संपर्क

0
चांदी ने मई में बनाया रिकॉर्ड, देखते रह गए सेंसेक्स, बिटकॉइन…- भारत संपर्क
चांदी ने मई में बनाया रिकॉर्ड, देखते रह गए सेंसेक्स, बिटकॉइन और गोल्ड

चांदी ने सोना, बिटकॉइन और बाकी असेट्स के मुकाबले मई में ज्यादा कमाई कराई है.

इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के दाम लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कीमतें 32 डॉलर प्रति ओंस को पार कर गई हैं. वहीं दूसरी ओर देश में मतदान की वजह से बाजार बंद हैं. उसके बाद भी चांदी ने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गोल्ड हो या फिर सेंसेक्स, निफ्टी और बिटकॉइन भी चांदी के मुकाबले में कमाई कराने के मामले में पीछे छूट गए हैं. 17 मई को आखिरी बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ओपन हुआ था. उस दिन चांदी के दाम पहली बार 92 हजार क्रॉस कर गए थे और लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया था. अगर सोमवार को बाजार ओपन होता तों कीमतें 94 हजार से 95 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के बीच हो चुकी होती. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सिल्वर ने मई में निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है. इसके विपरीत गोल्ड से लेकर निफ्टी, सेंसेक्स और बिटकॉइन ने निवेशकों की कितनी कमाई कराई है.

सिल्वर ने मई में कराई छप्परफाड़ कमाई

Untitled Design 2024 05 19t072319.517

सिल्वर ने निवेशकों को मई के महीने में छप्परफाड़ कमाई कराई है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 अप्रैल को एमसीएक्स पर सिल्वर के दाम 80,851 रुपए प्रति किलोग्राम थे. जबकि 17 मई को चांदी की कीमतें 91,024 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि चांदी की कीमत में मई के महीने में 10,173 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. यानी निवेशकों को चांदी ने 12.58 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें

गोल्ड ने दिया कितना रिटर्न

Gold Price And Akshaya Tritiya (1)

सोने की कीमतों में मई के महीने में इजाफा तो देखने को मिला है, लेकिन वो तेजी देखने को नहीं मिली, जितनी सिल्वर की कीमत में आई है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 अप्रैल को सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 70,415 रुपए थे. जो कि 17 मई को बढ़कर 73,711 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि मई के महीने में सोने की कीमत में 3,296 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला. अगर बात निवेशकों के रिटर्न की करें तो मई के महीने में गोल्ड ने 4.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.

निफ्टी ने कराया नुकसान

Untitled Design 2024 05 20t125328.780

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है. अगर बात आंकड़ों की भाषा में करें तो 30 अप्रैल को निफ्टी 22,604.85 अंकों पर बंद हुई थी. वहीं 18 मई यानी शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग हुई और निफ्टी का आंकड़ा 22,502 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि मई के महीने में निफ्टी ने निवेशकों को 0.45 फीसदी का नुकसान करा दिया है.

सेंसेक्स से भी नहीं हुआ प्रॉफिट

Sensex

वहीं दूसरी ओर बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने निवेशकों को फायदा नहीं पहुंचाया है. सेंसेक्स 30 अप्रैल को 74,482.78 अंकों पर बंद हुआ था. 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग बंद होने के बाद सेंसेक्स 74,005.94 अंकों पर दिखाई दिया. इसका मतलब है कि इस दौरान 476.84 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों को मई के महीने में सेंसेक्स से 0.64 फीसदी का नुकसान हुआ है.

बिटकॉइन ने ऐसे पहुंचाई राहत

Bitcoin Unsplash

वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन ने निवेशकों को काफी राहत पहुंचाई है. लेकिन कमाई कराने के मामले में सिल्वर से पीछे ही रहा है. अगर बात आंकड़ों की करें तो 30 अप्रैल को भारत में बिटकॉइन के दाम 50,80,138 रुपए थे. जबकि 19 अप्रैल को दाम बढ़कर 55,24,812 रुपए पर आ गए. इस दौरान बिटकॉइन के दाम में 4,44,674 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. निवेशकों को इस दौरान 8.75 फीसदी की कमाई कराई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क