अब पुतिन का ताप झेलेगा यूक्रेन! रूस ने बॉर्डर पर की न्यूक्लियर ड्रिल, सामने आई… – भारत संपर्क

0
अब पुतिन का ताप झेलेगा यूक्रेन! रूस ने बॉर्डर पर की न्यूक्लियर ड्रिल, सामने आई… – भारत संपर्क
अब पुतिन का ताप झेलेगा यूक्रेन! रूस ने बॉर्डर पर की न्यूक्लियर ड्रिल, सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर

टैक्टिकल वेपन को एक विशेष ट्रक में लादकर लाया गया

रूस ने यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच युद्ध क्षेत्र में मंगलवार को न्यूक्लियर ड्रिल शुरू की. रूसी रक्षा मंत्रालय ने न्यूक्लियर ड्रिल के पहले चरण का एक वीडियो भी जारी किया है. खास बात यह है कि रूस की यह न्यूक्लियर ड्रिल यूक्रेन की सीमा के पास उन इलाकों में की गई है, जिसे रूस ने जंग के बाद अपने में विलय कर लिया है. रूस की इस न्यूक्लियर ड्रिल का आदेश पुतिन ने पांचवीं बार शपथ ग्रहण करने से ठीक एक दिन पहले दिया था. इस न्यूक्लियर ड्रिल के तहत रूसी सेना नॉन स्ट्रेटेजिक न्यूक्लियर वेपन यानी टैक्टिकल वेपन को एक विशेष ट्रक में लादकर लॉन्चिंग प्लेस तक लेकर गई.

रूसी रक्षा मंत्रालय के वीडियो में रूस के न्यूक्लियर वेपन को साफ तौर पर देखा जा सकता है. मिलिट्री ट्रक से एटमी वेपन को निकालकर उसे न्यूक्लियर वेपन ले जाने की क्षमता वाले फाइटर जेट के पास ले जाया गया . हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह साफ नहीं किया है कि न्यूक्लियर ड्रिल के तहत एटमी हथियार का टेस्ट फायर भी किया गया है या नहीं.

न्यूक्लियर ड्रिल की अहम बात

रूसी न्यूक्लियर ड्रिल के तहत रूसी सेना के सदर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की मिसाइल यूनिट ने टैक्टिकल वेपन को रिसिव किया. यूक्रेन के साथ युद्ध में सदर्न मिलिट्री डिस्टिक्ट ही अहम भूमिका निभाती है और इसका हेड क्वार्टर यूक्रेन सीमा के पास रोस्तोव में है. टैक्टिकल वेपन यानी खास एटमी हथियार को उस गुप्त जगह पर ले जाया गया, जहां इस्कंदर मिसाइल सिस्टम और उसके लॉन्चर मौजूद थे. इस ड्रिल में रूस की एयरफोर्स भी मौजूद थी. रूसी फाइटर जेट में टैक्टिकल वेपन और किंजल एयर बैलिस्टिक हाइपरसोनिक मिसाइल्स को लोड किया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, फाइटर जेट ने इसके साथ उड़ान भी भरी. हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने टैक्टिकल वेपन को लेकर लड़ाकू विमान के उड़ान भरने का कोई वीडियो अभी जारी नहीं किया है. साथ ही रूस ने यह नहीं बताया है कि टैक्टिकल वेपन के साथ रूसी लड़ाकू विमान क्या यूक्रेन के शहरों के ऊपर भी उड़े.

ये भी पढ़ें

Russia Nuclear Drill

यूक्रेन में नाटो की एंट्री के जवाब में है यह न्यूक्लियर ड्रिल

रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस की सुरक्षा के साथ ही पश्चिमी देशों से रूस को मिल रही धमकी के मद्देनजर न्यूक्लियर ड्रिल के जरिए रूसी तैयारियों को परखा जा रहा है. रूस को आशंका है कि यूक्रेन में नाटो के सैनिक ट्रेनिंग देने के बहाने पहुंचने लगे हैं. एस्टोनिया की प्रधानमंत्री ने भी पिछले दिन इस बात का जिक्र किया था. इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति से लेकर नाटो के कई नेता भी यूक्रेन में नाटो सैनिकों को भेजने की बात कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क