नगर निगम द्वारा आयोजित, मिसिर तालाब ( बिरकोना) सफाई अभियान…- भारत संपर्क

0
नगर निगम द्वारा आयोजित, मिसिर तालाब ( बिरकोना) सफाई अभियान…- भारत संपर्क

जीवन धारा नमामि गंगे द्वारा नगर निगम के सहयोग से तरिया उत्थान अभियान अंतर्गत तालाब के jbआसपास सफाई की गई जिससे जल स्रोत सुरक्षित हो सके वर्तमान समय में जल स्रोत नीचे जा रहा है जिस वजह से लोगों को पेयजल तथा अन्य प्रकार की जल की समस्या बनी हुई है। जीवन धारा नमामि गंगे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अलका यादव, जिलाध्यक्ष मोना केवट, के मार्गदर्शन में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अबिवीवी बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, जिला संगठन श्रीमती कांति आंचल ,कार्यक्रम अधिकारी रेखा गुल्ला, सक्रिय सहयोग एवं उपस्थित में यूपेश चंद्राकर शत्रुघ्न घृतलहरे, विभांशु अवस्थी प्रियंवदा पांडेय, ज़ोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा नगर निगम सहयोगी अनिल एवं स्वयंसेवकों ,समूह की महिलाओं ,ग्राम वासियों के सहयोग से विविध जल संरक्षण जागरूकता लाने, इसके साथ ही गांव के लोगों ने तालाबों के आसपास स्वच्छता की शपथ ली 10 महाविद्यालय एवं विद्यालय के स्वयंसेवक शा जे पी वर्मा महावि, डी पी विप्र महावि, डीपी विप्र वि विधि, पी एन एस, डी एल एस, शास राघवेंद्र विज्ञान महावि, शा मदन लाल शुक्ला महावि सीपत, शा पातालेश्वर महावि मसूरी ,शा शहीद अविनाश शर्मा,आत्मानंद विद्यालय सरकंडा, अजय, बंजारे, गौतम , निधि, वर्षा, पंकज ,विकास, राजकुमार , महेश, अंजलि ध्रुव, आकाश, संध्या साहू , बनिता प्रधान, उषा ,सविता, इशिका साहू ,निधि गुप्ता ,मुस्कान देवांगन, दीपक, तेजस्वी ,श्रेयांश, उमा ,सूर्यज्ञ रितु ,लक्ष्मी, मधु पांडेय,जैस्मिन वर्मा छवि ,साक्षी ,राधा साहू,उषा ,
बलराम ,भूमिकामोनिका ,लव ,अमन ,ओम , सूरज रूपेंद्र ,अवनीश, अंशुमान, सुमित, दीक्षा सिंह, दीपक
शेखर,अभय ,कमलेश, नितिन साहू आदि ने श्रमदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क