आकार एग्जीबिशन के साथ ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर…- भारत संपर्क

0
आकार एग्जीबिशन के साथ ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर…- भारत संपर्क




आकार एग्जीबिशन के साथ ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य कर रहे क्रूज यात्रा – S Bharat News























आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन का आकार एक्सीबिशन के साथ मिलकर देश भर के टेंट ब्यवसायी के साथ क्रूज मे पहुंचे ।
आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन का आकार एक्सीबिशन के साथ मिलकर देश भर के टेंट ब्यवसायी के साथ सपरिवार क्रूज भ्रमण मे गोवा से लक्ष्यदीप होते हुए मुम्बई जाने के लिए मे कोरडिलिया क्रूज पहुंचे। क्रूज सभी सदस्यो को परिवार सहित लेकर गोवा से लक्ष्यदीप के लिए रवाना हुआ । कोरडिलिया क्रूज गोवा से रवाना होकर 23:05:24 को लक्ष्यदीप पहुंचेगा जहा दिन भर लक्ष्यदीप भ्रमण कराने के बाद शाम को मुम्बई के लिए रवाना होकर 25/05/25 को सुबह मुम्बई पहुंचेगा।

बिलासपुर से आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के संरक्षक अमरजीत सिंह दुआ के नेतृत्व मे लगभग सभी टेंट ब्यवसायी सपरिवार क्रूज पहुंच का आनंद ले रहे है । इसमे विशेष रुप से आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव स करतार सिंह कोचर , आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के संरक्षक एवम छत्तीसगढ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष स अमरजीत सिंह दुआ ,छत्तीसगढ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव गुरदीप सिंह अजमानी जी श्रीमति बलजीत कौर अजमानी बलजीत सिंह गंभीर दिलबाग सिंह छाबडा हरदीप सिंह सलूजा चरनजीत सिंह गंभीर राजविंदर सिंह गंभीर महेंद्र सिंह छाबडा जसपाल सिंह छाबडा परमजीत सिंह सलूजा भूपेंद्र सिंह गांधी इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी बलबीर सिंह सलूजा महिन्दर सिंह नरेंदर सिंह सलूजा बिन्नी गंभीर निशा कश्यप रुबी छाबडा सोनिया इच्छपुरानी रोजी छाबडा गोल्डी छाबडा सत्या सलूजा सुरजीत कौर सलूजा महेन्दर कौर सलूजा कुलबीर कौर सलूजा रनजीत दुआ मीनू गंभीर जसमीत कौर गांधी रेशम गांधी नैनसी इच्छपुरानी मन्नत इच्छपुरानी चिमन दास रेलवानी गौतम हरिरमानी विनोद हरिरमानी पूजा हरिरमानी वैभवी हरिरमानी प्रिंस हरिरमानी संजय मोनडीवाले हर्षा मोनडीवाले स्वाती पाण्डेय आरोही पाण्डेय आदि के देश भर विभिन्न क्षेत्र के टेंट ब्यवसायी सपरिवार इस क्रूज भ्रमण पर निकले।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क