Raigarh News: प्रतिबंधित पंचधारी एनीकट में नहाने वालों के मोबाइल…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: प्रतिबंधित पंचधारी एनीकट में नहाने वालों के मोबाइल…- भारत संपर्क

रायगढ टॉप न्यूज 22 मई 2024। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केलो डेम पर बने एनीकट पंचधारी नहाने के लिए प्रतिबंधित होने के बावजूद लोग नहाने आते हैं, जहां से नहाने आये लोगों के मोबाइल, कपड़े, रूपयों के चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी । इसी परिप्रेक्ष्य में 20 मई को संत विनोबा नगर जूटमिल की रहने वाली ज्योति किण्डो (उम्र 16 वर्ष) द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 5 मई को वह अपनी 3 सहेलियों के साथ पंचधारी ऐनीकेट डेम में सुबह करीब 11:00 बजे नहाने गयी थी । ज्योति और इनकी सहेलियों ने अपने स्कूल बैग में अपना कपड़ा व 2 मोबाईल फोन, नगदी रकम 3000 रुपये कुल जुमला कीमती ₹16,000 रुपये का डेम के सीढ़ी के पास कपड़े में लपेट कर रखे थे और नहाने गये थे। थोड़ी देर बाद वापस आये तो उनका कपड़ा एवं बैग, दोनों मोबाईल फोन एवं नगदी रकम नहीं था, आसपास पता तलाश किये पता नहीं चला । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 310/2024 धारा 379 आईपीसी कायम कर माल मुल्जिम की पतासाजी में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला द्वारा कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में मोटर सायकल व विभिन्न चोरियों के माल मुल्जिम की पतासाजी हेतु दिशा निर्देश दिया गया है । सीएसपी आकाश शुक्ला के मागर्दशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी मोबाइल के डिटेल के साथ पूर्व में चोरी में शामिल आपराधों में चालान हुये आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है । इसी कड़ी में कल कोतवाली पुलिस से सूचना मिला कि चांदमारी सर्किट हाउस के पास सेकेण्ड हैण्ड मोबाईल बिकी के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है, तत्काल कोतवाली पुलिस ने संदेही दीपक कर्ष निवासी चांदमारी को हिरासत में लिया गया जिसके पास विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाइल मिला । मोबाइलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उसने इसी माह पंचधारी डेम के पास से मोबाइल चुराना बताया है । आरोपी से चोरी की 04 नग मोबाइल कीमती करीब 32 हजार रुपए का जप्त कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक कर्ष पिता देवलाल कर्ष उम्र 21 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली जिला रायगढ़ को कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में भी चोरी के अपराध में चालान कर जेल भेजा गया था । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक शामिल थे ।

Previous articleहज यात्रा: मुम्बई जाने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए, इदरीस ने डीआरएम को ज्ञापन सौपा
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क