फरार वारंटी चढ़े आरपीएफ के हत्थे- भारत संपर्क
फरार वारंटी चढ़े आरपीएफ के हत्थे
कोरबा। फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ का काम एक बार फिर से शुरु हो गया है। कोरबा की रेलवे पुलिस ने मोतीसागर पारा से दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर रेल मंडल मुख्यालय से वारंटियों की धरपकड़ का निर्देश मिला था। जिसके बाद पुलिस ने चक्रवर्ती बराई और आरुल बराई को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद दोनों को रेलवे के विशेष कोर्ट में पेश किया गया।