जब विवेक ओबेरॉय को इस हाल में देख मणिरत्नम को आ गया था हार्ट अटैक | when film… – भारत संपर्क

0
जब विवेक ओबेरॉय को इस हाल में देख मणिरत्नम को आ गया था हार्ट अटैक | when film… – भारत संपर्क
जब विवेक ओबेरॉय को इस हाल में देख मणिरत्नम को आ गया था हार्ट अटैक

विवेक ओबेरॉय के साथ ऐसा क्या हुआ था?
Image Credit source: सोशल मीडिया

विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘युवा’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस पिक्चर को आए लगभग 20 साल बीत चुके हैं. ‘युवा’ को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म से जुड़ी वो घटना शेयर की है, जिसे देखने के बाद मणिरत्नम को हार्ट अटैक आ गया था. एक बातचीत में विवेक ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद अभिषेक बच्चन और अजय देवगन उन्हें अस्पताल ले गए और इस मुश्किल घड़ी में बड़े भाई की तरह उनका ख्याल रखा था.

विवेक ओबेरॉय ने क्या कहा?

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में विवेक ने ‘युवा’ के शूटिंग वाले दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि उनका दिन बहुत अच्छा गुजर रहा था लेकिन उस एक हादसे के बाद सब कुछ बदल गया. इस दुर्घटना के कारण विवेक के पैर तीन जगह से टूट गए थे, जिस वजह से उनका काफी खून बह रहा था. इस घटना के बाद अजय और अभिषेक उन्हें अस्पताल ले गए.

विवेक ने कहा कि बाद में जब मणिरत्नम को एक्सीडेंट के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. इसके चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था और दोनों (विवेक और मणिरत्नम) वहां रिकवर कर रहे थे. विवेक ने बताया कि ऐसे वक्त में अजय और अभिषेक उनके साथ थे और हंसी-मजाक के जरिए उनके दर्द को कम करने की कोशिश कर रहे थे. विवेक को ठीक होने में करीब 4 महीने लग गए. उनके मुताबिक, जब वो इतने दिनों बाद सेट पर वापस गए तो रीयूनियन जैसा माहौल था.

ये भी पढ़ें

‘फना’ और ‘अंजाना अंजानी’ सॉन्ग्स की शूटिंग के दौरान वो लंगड़ाकर चल रहे थे. इस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों ने उनकी काफी मदद की और उनका हौसला बढ़ाया. विवेक ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि उन्होंने ऐसे हालात में शूटिंग कैसे की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘युवा’ का बजट करीब 11 करोड़ रुपये था. वहीं इस मूवी ने वर्ल्डवाइड करीब 23.37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| *जनदर्शन कार्यक्रम: समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए…- भारत संपर्क