Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाल पर प्रतिबंधक…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाल पर प्रतिबंधक…- भारत संपर्क

रायगढ टॉप न्यूज 22 मई 2024। बीते शनिवार 19 मई की रात्रि साइबर सेल व कोतवाली पुलिस द्वारा मधुबनपारा, रायगढ़ में सट्टा खाईवाल शहनवाज मलिक उर्फ सानू को क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा जिस पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई थी । खाईवाल शहनवाज उर्फ सानू तथा उसके लिए सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर पुलिस की कार्रवाई से सटोरिए सानू उसके मोहल्ले के कुछ लोगों पर पुलिस को सूचना देने का संदेह जताकर आज शाम मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था । टीआई कोतवाली को खाईवाल के कृत्य की जानकारी मिलने पर कोतवाली स्टॉफ को मौके पर रवाना किया गया । जहां शाहनवाज खान उर्फ सानू मोहल्ले वालों को गाली गलौज कर डराते धमकाते मिला जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा शांतिभंग ना करने की समझाइश दी गई इतने में अनावेदक सानू आक्रोशित होकर तेज आवाज में पुलिसकर्मियों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया । अनावेदक सानू खान के कृत्य को देखते हुए कोतवाली स्टाफ द्वारा शहनवाज मलिक उर्फ सानू पिता कतुबुद्दीन 35 साल मधुबनपारा रायगढ़ को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिस पर धारा 151/107,116(3) सीआरपीसी की कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय रायगढ़ पेश किया गया । अनावेदक का जेल वारंट प्राप्त होने पर कोतवाली पुलिस ने शहनवाज मलिक उर्फ सानू को जेल दाखिल किया है । नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल एवं प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार भानु शामिल थे ।

Previous articleRaigarh News: कांग्रेस डूबती नाव….प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया जरूरी नहीं:-ओपी चौधरी
Next articleRaigarh News: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की बिक्री करने वाले ठग सुरेश अग्रवाल के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज.. प्रथम दृष्टया हल्का पटवारी की भी संलिप्तता आ रही है सामने.. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी..
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क