बिलासपुर में विद्युत और जल आपूर्ति में समस्याओं को लेकर…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में विद्युत और जल आपूर्ति में समस्याओं को लेकर…- भारत संपर्क




बिलासपुर में विद्युत और जल आपूर्ति में समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने जताई अपनी चिंता – S Bharat News























बिलासपुर में घोषित और अघोषित बिजली कटौती और जल संकट को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कलेक्टर को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में बिजली और पानी का संकट गहराता जा रहा है। दिन में कई कई बार बिजली गुल हो रही है। गर्मी के दिनों में लोग इस कारण से भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रही है और वहां टैंकर से भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही। अमृत मिशन योजना के बावजूद गर्मी आते ही पाइपलाइन से पहुंचने वाला पानी कई इलाकों में नहीं पहुंच पा रहा। श्री पांडे ने कहा कि इस समस्या से शहरी और ग्रामीण दोनों आबादी प्रभावित हो रही है। सरप्लस बिजली वाले राज्य में बिजली की कटौती पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां को लाभ पहुंचाने की वजह से उनके द्वारा किए गए कार्य के चलते शहर की पाइप लाइनों में टूट फूट हो रहा है, जिस कारण से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। पूर्व विधायक ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करें जिससे कि लोगों की समस्या कम हो।
हालांकि बिजली विभाग कह रहा है कि प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण ही उसे शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दिनभर सप्लाई बंद कर काम करना पड़ रहा है ताकि आने वाले बरसात के मौसम में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके। अलबत्ता गर्मी में पानी की सप्लाई को लेकर त्वरित कार्यवही की आवश्यकता है। लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते आगामी 6 जून तक बोर खनन जैसे फैसले प्रभावित हो रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क