क्या 10 साल पुराना हो चुका है आपका आधार कार्ड? UIDAI ने दिया…- भारत संपर्क

0
क्या 10 साल पुराना हो चुका है आपका आधार कार्ड? UIDAI ने दिया…- भारत संपर्क

अधार आज के समय में काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड के बिना शायद ही आप किसी योजना का लाभ उठा सकते है. किसी भी सरकारी काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपको याद नहीं की आपके आधार के साथ कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है. आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है. आप उस ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरीफ़ाइड कर सकते हैं जो आपने आधार डिटेल्स अपडेट में या जब आपने इसके लिए साइन अप किया था. अब कुछ सर्विस ऐसी हैं जिसे बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी लाभ उठाया जा सकता है.

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया एक्स पर यूआईडीएआई पोस्ट में कहा है कि अगर आपका मोबाइल आधार से अपडेट है, तो आधार से संबंधित कई सेवाओं का ऑनलाइन आनंद लें सकते है जैसे डॉक्यूमेंट अपडेट, ई-आधार डाउनलोड करना, आधार को लॉक/अनलॉक करना, बैंक सीडिंग स्टेटस आदि.

ऐसे करें पता कौन सा ईमेल और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से “ईमेल/मोबाइल नंबर वेरीफ़ाइड करें” वाले ऑप्शन चुने
  • उसके बाद “मोबाइल नंबर वेरीफ़ाइड करें”
  • उसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें करें.
  • यदि आपका फ़ोन नंबर पहले से ही वेरीफ़ाइड है, तो एक पॉप-अप दिखाई देगा.
  • यदि आपके द्वारा दिया गया नंबर मौजूद नहीं है, तो एक पॉप-अप दिखाई देगा जो बताता है कि यह डेटा से मेल नहीं खाता है.

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तब भी आप इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने से लेकर, आधार पीवीसी स्थिति की जांच करने तक का लाभ भी उठा सकते है. साथ ही एनरोलमेंट और अपडेट के स्टेटस भी देख सकते है. अगर आप एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाना चाहते है तब भी आप बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के पता लगा सकते है. कंप्लेंट फाइल करने सहित कई अन्य काम भी कर सकते है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क