अमेरिका ने इजराइल के दावों की खोल दी पोल, अब क्या मुंह दिखाएंगे नेतन्याहू? | us… – भारत संपर्क

0
अमेरिका ने इजराइल के दावों की खोल दी पोल, अब क्या मुंह दिखाएंगे नेतन्याहू? | us… – भारत संपर्क
अमेरिका ने इजराइल के दावों की खोल दी पोल, अब क्या मुंह दिखाएंगे नेतन्याहू?

इजराली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा में सेना भेजने से पहले कहा था कि हमने पूरे गाजा से हमास को खदेड़ दिया और उसके पूरे खात्मे के लिए हमें राफा में प्रवेश करना होगा. इजराइल के कंट्रोल से पहले राफा में करीब 14 लाख फिलिस्तीन शरणार्थी मौजूद थे. UN के मुताबिक, इजराइल इंवेजन के बाद राफा से करीब 8 लाख फिलिस्तीनी भाग चुके हैं. हाल ही में आई अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट ने नेतन्याहू के दावे की पोल खोल दी है. 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान और अरबों डॉलर की अमेरिकी ऐड लेने के बावजूद इजराइली सेना हमास का खात्मा नहीं कर पाई है.

रिपोर्ट में बताया गया कि 7 महीनों की लंबी जंग के बाद भी महज 30 से 35 फीसद हमास के लड़ाके मारे गए हैं. जबकि करीब 70 फीसद लड़ाके अभी जिंदा हैं. अमेरिकी अखबार ‘पोलिटिको’ के मुताबिक में 7 अक्टूबर के हमले में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर लड़ाके अभी भी जिंदा हैं.

हमास की टनल वहीं मौजूद, बस उजड़ गए फिलिस्तीनियों के घर

पोलिटिको ने सू्त्रों के हवाले से बताया कि हमास 65 फीसद सूरंगे बरकरार हैं और हाल के महीनों में हमास ने हजारों नौजवानों को गुट में भर्ती किया है. इजराइल बमबारी में करीब 70 फीसदी गाजा का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है और गाजावासियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे अस्पताल, दवाई, स्कूल और खाना आदी मिलना भी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें

यह रिपोर्ट ऐसे समया में आई है जब अमेरिका इजराइल के राफा ऑपरेशन पर चिंता जता चुका है. सोमवार को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल चार्ल्स ब्राउन ने गाजा में इजरायल की राणनीति की आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि कब्जे वाले क्षेत्र को सुरक्षित करने और उत्तरी गाजा से हमास को खत्म करने में इजराइली बलों की विफलता उसके सैन्य उद्देश्यों को हासिल करने में बाधा डाल रही है.

हमास इजराइल वॉर

7 अक्टूबर को हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा लांच करने के बाद इजराइल ने हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खाई है. अपने इसी मकसद को पूरा करने के लिए इजराइल 7 महीनों से लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है. जिसमें 35 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, मरने वालों में 15 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा में करीब 1200 इजराइल मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बना अपने साथ गाजा ले गए थे. अभी भी 125 बंधक हमास की गिरफ्त में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क