सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, सेट…- भारत संपर्क

0

सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, सेट में जुड़ेंगे 15 नए विषय, जुलाई के बाद नवंबर में भी होगी परीक्षा

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) जुलाई, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 19 विषयों में पात्रता के लिए हो रही है। इसके बाद होने वाला सेट 34 विषयों के लिए होगा। 15 नए सब्जेक्ट को सीजी सेट में शामिल करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने यूजीसी को प्रस्ताव भेजा है। वहां से अनुमति मिलने के बाद इसी साल नवंबर में फिर राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। वर्ष 2017 के बाद होमसाइंस के रूप में सेट में नया विषय जोड़ा गया था। जिन 15 सब्जेक्ट्स को सीजी सेट में शामिल करने की तैयारी की जा रही है, उनमें मैनेजमेंट, पत्रकारिता, छत्तीसगढ़ी, एंथ्रोपोलॉजी, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स समेत अन्य विषय शामिल हैं। प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पीजी के 40 से अधिक विषय हैं। लेकिन 19 विषय में सेट का आयोजन किया जा रहा है। उधर, नए विषय को शामिल करने की मांग कई वर्षों से की जाती रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। इस बार उच्च शिक्षा विभाग से नए विषय को सेट में शामिल करने के लिए यूजीसी को प्रस्ताव भेजा है। अफसरों का कहना है कि उम्मीद है कि वहां से जल्द अनुमति मिल जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो नए सब्जेक्ट्स के साथ इस साल ही नवंबर में फिर सेट का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि सेट क्वालिफाई करने वाले प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।
बाक्स
21 जुलाई को होगा सेट
व्यापमं की ओर से सेट 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 जून तक फार्म भरे जाएंगे। जबकि ऑनलाइन आवेदन में 10 से 12 जून तक त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। प्रदेश में व्यापमं से अब तक चार बार वर्ष 2013, 2017, 2018, 2019 में यह परीक्षा हुई है। संभावना है कि इस साल यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।
बाक्स
इन विषयों के लिए हो रही पात्रता परीक्षा
इस बार भी सेट 19 विषयों के लिए हो रही है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषय शामिल हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क