स्कूली छात्रा ने जहर सेवन कर की खुदकुशी- भारत संपर्क

0

स्कूली छात्रा ने जहर सेवन कर की खुदकुशी

कोरबा। जिले में एक स्कूली छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ग्राम बोतली स्थित अपनी नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी और 11वीं का एग्जाम देकर कुछ दिन पहले अपने घर आई थी। फिलहाल सुसाइड के कारण का पता नहीं चल पाया है। यह करतला थाना क्षेत्र का मामला है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। छात्रा के पिता बंसीलाल ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं। पांच बहनों में सबसे बड़ी परमेश्वरी (20) थी। बचपन से ही ग्राम बोतली स्थित अपने नाना-नानी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। अक्सर गर्मी छुट्टी में वह घर आया करती थी। 11वीं का पेपर दिलाने के बाद वह गर्मी छुट्टी मनाने घर आई हुई थी। मंगलवार की सुबह खेत में मूंगफली की सफाई करने गई हुई थी। इस दौरान खेत में काम कर रहे लोगों की नजर परमेश्वरी पर पड़ी, जहां वह बेहोश होकर गिरी पड़ी हुई थी। लोगों से इसकी जानकारी मिलने पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे जहां उसकी हालत बेहद गंभीर थी। परिजनों ने युवती को निजी वाहन के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि युवती ने कुछ सेवन किया है। हालांकि खेत में मौके से कोई जहर जैसी चीज बरामद नहीं हुई है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। युवती ने जहर का सेवन क्यों और कब किया है इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे जांच कार्रवाई जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…