MP: गजब के चोर! एक साथ 5 घरों का तोड़ा ताला, चुराया 10 किलो देसी घी | shivp… – भारत संपर्क

0
MP: गजब के चोर! एक साथ 5 घरों का तोड़ा ताला, चुराया 10 किलो देसी घी | shivp… – भारत संपर्क

चोरों ने तोड़े एक साथ पांच घरों के ताले

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अज्ञात चोरों के एक गिरोह ने एक बार में पांच घरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने वहां से एक लाख रुपये की नगदी के साथ-साथ सोने चांदी के जेवर भी चुरा लिए. लोगों को पूरी घटना की जानकारी तब हुई जब वह सुबह सो कर उठे. आरोप है की चोरों ने लोगों को पहले बेहोश किया फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना शिवपुरी के कोलारस थानांतर्गत गांव डोंडयाई की है. जानकारी के अनुसार यहां बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने पांच लोगों के घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिन घरों को चोरों ने निशाना बनाया उनमें राकेश केवट, मुल्ला केवट, जितेंद्र केवट, प्रकाश वाल्मिक और मंगल परिहार के घर शामिल हैं. चोर मुल्ला केवट के घर से 30 हजार रुपये नगद, एक किलो चांदी, एक सोने की अंगूठी चुराकर ले गए.
चोरों ने चुराए सोने-चांदी के जेवर और नगद
वहीं राकेश केवट के यहां से 8 हजार रुपये नगद, एक मंगल सूत्र, चांदी की पायलें, एक सोना की अंगूठी चुराई. जितेंद्र केवट के यहां से चोरों ने 30 हजार नगद चांदी की पायल, और मंगलसूत्र चुराया, वहीं मंगल परिहार के यहां से 250 ग्राम की चांदी की पायल, चांदी के पट्टे और 5 हजार रुपये नगद चुराया गया है. प्रकाश वाल्मिकी के यहां से 20 हजार रुपये नगद चोरी किए गए हैं.
सभी लोगों को कर दिया बेहोश
चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले सभी लोगों को बेहोश कर दिया था. राकेश केवट की मानें तो सभी लोगों के आसपास कुछ सफेद गोलियां पड़ी मिलीं थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन गोलियों का उपयोग लोगों को बेहोश करने के लिए किया गया होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जब सभी लोगों के घर में इतनी नगद राशि होने के संबंध में पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि सभी के घर नगद राशि इसलिए थी, क्योंकि सभी ने हाल ही में अपने-अपने बकरे बेचे थे. इन बकरों को बेचने पर जो राशि मिली थी, वही घर में रखी हुई थी.
घी की कट्टियां तक नहीं छोड़ीं
चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते समय जितेंद्र केवट के घर में रखीं पांच-पांच किलो की दो घी की कट्टियां तक नहीं छोड़ीं. चोर उनके घर का बना दस किलो देशी घी भी चुराकर ले गए. चोरों ने कुंडियां और ताले तोड़ने के बजाय किसी कटर के माध्यम से उन्हें काटा है, जिससे किसी भी तरह की तेज आवाज नहीं हुई. इस कारण घर के अगल-बगल रह रहे लोगों को चोरों की आहट तक सुनाई नहीं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क