पत्नी के आशिक ने ममेरे भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या,…- भारत संपर्क

0

पत्नी के आशिक ने ममेरे भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दीपका पुलिस ने सुलझाई हरदीबाजार रोड किनारे हुए अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी पकड़ाए

कोरबा। हरदीबाजार रोड किनारे हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को दीपका पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी के आशिक ने ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मामले आरोपी दयाशंकर यादव पिता स्व. धनीराम यादव उम्र 30 साल साकिन दादर थाना दीपका और सतीश यादव पिता स्व. रामरतन यादव उम्र 29 वर्ष साकिन कटरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को पकड़ा है। विगत 1 मार्च को ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 7370 का चालक अजय भार्गव दीपका हरदीबाजार रोंड़ 19 नंबर कांटा के पास गढ्डा के कीचड़ में मृत अवस्था में पड़ा मिला था। शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया। परिजन एवं गवाहों का कथन लिया गया। परिजनो द्वारा मृतक का अवैध संबंध ग्राम मांगामार का संदेही की पत्नि के साथ होना उसी अवैध संबंध के कारण मृतक अजय भार्गव की हत्या होना शंका जाहिर किया था। इसी आधार पर थाना दीपका पुलिस द्वारा भी प्रकरण को हत्या मानकर गंभीरता से विवेचना की जा रही थी। इसी कड़ी में संदेही को थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध एवं फोन में बातचीत का रिकॉर्डिंग को सुनने पर संदेही द्वारा आक्रोश में आकर अजय भार्गव का हत्या करने का प्लान बनाया और दिनांक घटना को बाइक में अपने ममेरा भाई के साथ आकर मृतक अजय भार्गव को हाथ झापड़ से मारना व कीचड़ में दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क