रईसी की मौत का अमेरिका से क्या है कनेक्शन? | iran president ebrahim raisi death us… – भारत संपर्क

0
रईसी की मौत का अमेरिका से क्या है कनेक्शन? | iran president ebrahim raisi death us… – भारत संपर्क
रईसी की मौत का अमेरिका से क्या है कनेक्शन?

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हुई.

17 घंटे की कड़ी मश्क्कत और खोजबीन के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर को खोज निकाला गया. पहाड़ों के बीच मिले जले हुए हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमीर समेत अन्य VVIP’s के शव मिले. रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर 19 मई की शाम आ गई थी. जिस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रईसी की मौत हो गई, वो यह याद दिलाता है ईरान में जिन विमानों का संचालन होता है, वो खराब स्थिति में हैं.

साल 1979 की क्रांति के बाद से ईरान पर बड़े पैमाने पर अमेरिका या पश्चिमी देशों से खरीदे जाने वाले विमानों पर रोक लगा दी गई थी. जिससे सैन्य और नागरिक दोनों ऑपरेटरों को हैवीवेट बोइंग कंपनी से काट दिया गया था. ये भी कारण है कि आज भी ईरान में कई सालों पुराने हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं. हैरानी की बात ये भी है कि आज भी ईरान दुनिया के सबसे पुराने जहाज उड़ाता है. इन हवाई जहाजों की औसत उम्र करीब 25 साल रहती है.

कई साल पहले रिटायर हो चुके हैं विमान

ईरान में जो घरेलू उड़ाने होती हैं, उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेन कई साल पहले रिटायर किए जा चुके हैं, लेकिन देश में आज भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एयरबस A300 और A310 भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेल 212 मॉडल का हेलीकॉप्टर, जिसमें ईरान के राष्ट्रपति सफर करते थे, वो अमेरिकी मॉडल का एक हेलीकॉप्टर था, जो साल 1998 में बनना बंद हो गया था. हालांकि, ये पहली ऐसी कोई घटना नहीं है जब ईरान के हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हों.

पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

ईरानी तेल मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, एक और ईरानी हेलिकॉप्टर, बेल 212, आपातकालीन एयरलिफ्ट के दौरान 2018 में फारस की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

अमेरिका के साथ 2015 के परमाणु समझौते के बाद, जर्मनी ईरान के हेलीकॉप्टर बेड़े को अपग्रेड करने में मदद करने की तैयारी कर रहा था. एक ऐसा समझौता जिसने प्रतिबंधों में कुछ समय के लिए ढील दी थी, लेकिन प्लेन की नई डिमांड कभी पूरी नहीं हो पाई क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत समझौता टूट गया था.

ईरान के राष्ट्रपति की मौत के पीछे कई सवाल

ईरान अभी भी उन हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करता है, जिनको कई साल पहले ही रिटायर कर दिया गया था या फिर उनका निर्माण बंद कर दिया गया. हालांकि, ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे लोगों का कहना है कि साजिश के तहत उनको मारा गया है. रईसी की मौत के पीछे इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क