स्पेन के मल्लोर्का आइलैंड में बड़ा हादसा, रेस्टोरेंट की छत गिरी, अब तक 4 की मौत, 20… – भारत संपर्क

0
स्पेन के मल्लोर्का आइलैंड में बड़ा हादसा, रेस्टोरेंट की छत गिरी, अब तक 4 की मौत, 20… – भारत संपर्क
स्पेन के मल्लोर्का आइलैंड में बड़ा हादसा, रेस्टोरेंट की छत गिरी, अब तक 4 की मौत, 20 घायल

आइलैंड मल्लोर्का में हादसा. (सांकेतिक)

स्पेन के लोकप्रिय पर्यटक आइलैंड मल्लोर्का में एक रेस्तरां की छत ढह गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें पाल्मा के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है.

स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आपातकालीन दल खोज और बचाव अभियान को अंतिम रूप दे रहे हैं और क्षेत्र को सुरक्षित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि कोई अभी भी फंसा हुआ है.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शायद ज्यादा वजन के कारण छत गिरी है. हालांकि हादसे के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, पहली कॉल रात करीब 8 बजे आई थी. वहीं आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे.

वहीं प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने एक्स पर कहा कि मैं पाल्मा के समुद्र तट पर हुई भयानक दुर्घटना के परिणामों पर करीब से नजर रख रहा हूं, सांचेज़ ने कहा कि उन्होंने स्थानीय और क्षेत्रीय अधिकारियों से बात की है, और कहा कि सरकार सभी आवश्यक साधनों और सैनिकों के साथ मदद करने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्पैनिश राज्य के स्वामित्व वाले ब्रॉडकास्टर टीवीई ने स्थानीय समयानुसार रात 11.30 बजे के आसपास पाल्मा में मेडुसा बीच क्लब के क्षेत्रों को साफ़ करने के लिए फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को काम करते हुए दिखाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क