कतिया पारा में मारपीट करने वाले आरोपियों को वायरल वीडियो के…- भारत संपर्क

0
कतिया पारा में मारपीट करने वाले आरोपियों को वायरल वीडियो के…- भारत संपर्क

कतिया पारा जूना बिलासपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर लड़ाई झगड़ा कर दहशत फैलाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने असरोपियो को गिरफ्तार किया है । कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कतिया पारा में कुछ युवकको ने आपस मे लड़ाई झगड़ा किया हैं ,जिनके पास हथियार भी थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , जिसे देखकर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और वीडियो के जरिये आरोपियों की पहचान की । जिन्हें शांति भंग करने के आरोप में अलग-अलग धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि अगर भविष्य में भी उसे ऐसे किसी भी अपराध के घटित होने का वीडियो मिलता है तो उस पर पुलिस इसी तरह जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्यवाही करेगी।

इधर कोटा पुलिस ने चोर को पकड़ा है।कोटा निवासी हरिराम जायसवाल के सूने मकान में 19 मई को अलमारी में रखे स्व सहायता समूह के 1 लाख 80,000 रुपए कोई चुरा कर ले गया था, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने संदेही नाबालिग के साथ प्रमोद यादव, राहुल गंधर्व और अमित तिवारी से पूछताछ की तो इन लोगों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में मौजूद बैग से रुपए चुराने की बात मानी। इन लोगों ने रकम आपस में बांट लिया था। पुलिस आरोपियों के पास से केवल 4200 ही बरामद कर पाई। इस मामले में नाबालिग से चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आपको याद होगा कोटा पुलिस द्वारा कुछ समय पहले पिछले कुछ दिनों में मस्तूरी तखतपुर कोटा के राइस मिलों में चोरी करने वाले और कोटा बीबीडी स्कूल के पास से 90 हजार रुपए के लोहे का नट बोल्ट चुराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क