400 करोड़ी फिल्म से सारा अली खान ने काटा था जान्हवी कपूर का पत्ता, छोटी सी बात… – भारत संपर्क

0
400 करोड़ी फिल्म से सारा अली खान ने काटा था जान्हवी कपूर का पत्ता, छोटी सी बात… – भारत संपर्क
400 करोड़ी फिल्म से सारा अली खान ने काटा था जान्हवी कपूर का पत्ता, छोटी सी बात पर छिन गई थी पिक्चर

सारा अली खान ने जान्हवी कपूर को किया था रिप्लेस

जान्हवी कपूर और सारा अली खान दोनों ही बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस हैं. ये दोनों एक्ट्रेस अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करती जा रही हैं. सारा-जान्हवी असल जिंदगी में अच्छी दोस्त भी हैं. दोनों को कई दफा साथ में वेकेशन मनाते हुए भी देखा गया है. लेकिन बेहद कम लोग ये बात जानते होंगे कि एक बड़ी फिल्म से सारा अली खान ने जान्हवी कपूर को रिप्लेस कर दिया था. रिलीज के बाद वो फिल्म एक बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी.

फिलहाल जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इसी बीच एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जान्हवी कपूर ने इस पुरने किस्से पर बात की. जाह्नवी से उस वक्त के बारे में सवाल किया गया कि जब उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था. उनकी गलती बस इतनी थी कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी कास्टिंग के बारे में किसी को बता दिया था, जिसकी उन्हें परमिशन नहीं थी.

लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए जब जान्हवी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ये फिल्म किसी और के साथ बन चुकी है और सिनेमाघरों में रिलीज भी हो चुकी है. जब जान्हवी कपूर से पूछा गया कि वह सारा अली खान हैं, तो जवाब में उन्होंने हां कहा. पहले इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि जान्हवी कपूर को सारा अली खान ने रिप्लेस कर दिया है. साल 2018 में मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जान्हवी को फिल्म से बस इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने रिलीज से पहले ही बताना शुरू कर दिया था कि वह रणवीर सिंह के साथ काम करने वाली हैं. उन्हें ये बताने से मना किया गया था.

ये भी पढ़ें

इन खबरों के सामने आने के बाद सभी ने अंदाजा लगा लिया था कि ये फिल्म सिम्बा थी. रणवीर सिंह और सारा अली खान ने अभी तक बस इसी फिल्म में साथ काम किया है और ये पिक्चर साल 2018 में थिएटर में रिलीज हुई थी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 400 करोड़ के करीब कमाई की थी. सारा ने फिल्म केदारनाथ के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. वहीं, जान्हवी कपूर ने धड़क से डेब्यू किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …