जीजा साली में हुआ इश्क, प्रेमी के साथ मिलकर पत्थर से कूच कूच कर की पति की ह… – भारत संपर्क

पत्नी की निर्मम हत्या
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपनी प्रेमिका को पाने के लिए युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक के सिर और सीने पर पत्थर से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी जीजा को में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पन्ना एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि रैपुरा थाना अंतर्गत 19 मई को एक व्यक्ति के मोहन्द्रा रोड के किनारे पड़े होने की सूचनी मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युनक खून से लथपथ था, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गंभीर उर्फ गुड्डू के रूप में हुई, जो कि गोंड बीरमपुर का रहने वाला था.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस की शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने इस मामले को लेकर एक संयुक्त टीम का भी गठन किया है. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसकी साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें
क्या है पूरा मामला?
एसपी ने बताया कि जब मृतक के घरवालों और आस-पास में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक की पत्नी का उसके सगे जीजा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी ने बात करने के लिए अपनी साली को एक मोबाइल भी दिया था.मृतक की पत्नी चक्कर अपने जीजा से बात किया करती थी. यह बात जब मृतक को पता चली तो उसने अपनी पत्नी को प्रेमी जीजा से बात करने से मना किया. युवक के कई बार रोकने पर भी पत्नी नहीं मानी. दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होने लगा. इसी कारण से महिला और उसके जीजा ने युवक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
कैसे की हत्या की प्लानिंग?
पुलिस ने जब आरोपी जीजा को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी साली के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर दी. उसने युवक को खेत से घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया.इसके बाद आरोपी ने सुनसान जगह पर ले जाकर बाइक रोक दी. आरोपी ने बातों ही बातों में पास में पत्थर से सिर पर जोर से मार दिया .
पत्थर लगने से युवक मौके पर ही गिर गया. उसके बाद आरोपी ने युवक के सीने और सिर पर लगातार कई बार पत्थर से मारा, वह तब तक मारता रहा जब तक युवक की मौत नहीं हो गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी और जीजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किए गए पत्थर,तीन मोबाइल और आरोपी के खून से सने कपड़े को भी बरामद कर लिया गया है.
रिपोर्ट-प्रदीप सिंह