बार बार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान, 5 को आंदोलन की…- भारत संपर्क

0

बार बार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान, 5 को आंदोलन की चेतावनी, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से की शिकायत

कोरबा। एसईसीएल के पुर्नवास ग्राम सर्वमंगला नगर, वार्ड क्र. 54 में बार-बार बिजली की कटौती होने से ग्राम वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी इस भीषण गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर अपनी परेशानी बताए हुए कहा कि ग्राम में लाईट की लचर व्यवस्था है। गांव में कई मोहल्ले में बिजली के पोल नहीं है तो कहीं तार लटक रहे हैं तो कहीं पर तार गिरने की संभावना है, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। ग्रामवासियों द्वारा बार-बार इस संबंध में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकला है। ग्रामवासियों की यह भी मांग है कि हमें सबस्टेशन की जरुरत है, जिससे बिजली की बार-बार कटौती नहीं होगी अगर व्यवस्था नहीं करते हैं तो समस्त ग्रामवासी 5 जून के बाद आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी बिजली विभाग की होगी। इधर विद्युत अभियंता बी बी नेताम ने ग्रामीणों को उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने आश्वाशन दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क