IPhone नहीं दिला पाया पिता तो बेटी ने घुटनों पर बैठाकर मंगवाई माफी, वायरल क्लिप देख…

0
IPhone नहीं दिला पाया पिता तो बेटी ने घुटनों पर बैठाकर मंगवाई माफी, वायरल क्लिप देख…

कहा जाता है कि इंसान को उतने ही पैर फैलाने चाहिए जितनी उसकी चादर हो! इसका मतलब है आपको अपने खर्चे और जरूरत उतनी ही रखनी चाहिए. जितनी आपकी कमाई हो. वैसे आजकल बच्चे इस जरूरत की परिभाषा को नहीं समझते हैं और चकाचौंध और दिखावे बाजी में ये सब भूल जाते हैं और अपने मां-बाप को शर्मिंदा करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों चीन से सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

वायरल हो रहा ये मामला चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन का है. यहां एक बेटी ने अपने पिता को आइफोन के लिए इतना सुनाया कि सड़क पर इसको लेकर तमाशा बन गया. यहां एक शख्स महंगा आईफोन न खरीद पाने के चलते अपनी बेटी से ताने सुनने लगे और अंत में वो इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने अपनी बेटी से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. पिता अपने घुटनों पर बैठ गया खुद को दोषी ठहराते हुए सिर पटकने लगा.

नौ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा ये वीडियो

जब वहां मौजूद लोगों ने इस नजारे को देखा तो तमाशा बनना शुरू हो गया. इसपर लड़की को ये सोचकर शर्म आ जाती है कि बाकी लोग तमाशा देख रहे हैं. बच्ची उसे खींचते हुए कहती है- उठो, उठो जल्दी.इस वीडियो को झोंग नाम के एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और कोई उस लड़की को कोसने लगा.

अपने वीडियो के कैप्शन में झोंग ने बताया कि मैं इस वीडियो को लगभग पांच मिनट तक रिकॉर्ड किया और पिता की हालत पर उसे दुख हुआ. इसके अलावा उसने कहा कि मेरा मन हुआ कि मैं उसकी बेटी के पास जाकर उस जोरदार थप्पड़ दूं और उसे बताऊं कि वो क्या कर रही है. हालांकि की ये वीडियो चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर शेयर किया गया है. जिसे वहां 91 मिलियन बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर बेटी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये लड़की काफी ज्यादा घमंडी और बेशर्म है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ऐसे बच्चे ना सिर्फ मां-बाप के लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…