भागलपुर के स्कूल में बच्चों के लिए बन रहा था खाना, ब्लास्ट कर गया सिलिंडर,…

0
भागलपुर के स्कूल में बच्चों के लिए बन रहा था खाना, ब्लास्ट कर गया सिलिंडर,…
भागलपुर के स्कूल में बच्चों के लिए बन रहा था खाना, ब्लास्ट कर गया सिलिंडर, तीन झुलसे

भागलपुर से सरकारी स्कूल में फटा सिलेंडर

बिहार के भागलपुर के नवगछिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. इस भयावह घटना में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रसोईया व एक शिक्षक बुरी तरह झुलस गए हैं. रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के भोजन बनाने के दौरान यह भयानक घटना घटी.

घटना के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई. इस घटना के बाद से ही स्कूल में बच्चों के बीच में डर का माहौल है. इस भीषण हादसे में फिलहाल, किसी बच्चे के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

रेगुलेटर लगाने के दौरान हुआ हादसा

नए सिलिंडर में रेगुलेटर लगाने के दौरान अचानक आग लगने के कारण ब्लास्ट हो गया, जिसमें तीन लोग झुलस गए. ब्लास्ट इतना भयानक था कि स्कूल के दीवार में दरार आ गई और इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. घायलों में विद्यालय के हेडमास्टर इंद्रजीत सिंह, शिक्षक बिपिन कुमार, रसोइया सविता देवी शामिल हैं. घटना उस समय हुई जब दूसरे राउंड के लिए सब्जी को गर्म किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायल हेडमास्टर इंद्रजीत सिंह की स्थिति नाजुक बनीं हुई है. वहीं शिक्षक बिपिन कुमार व रसोइया सविता देवी की स्थिति भी बहुत खराब है. जिसे नवगछिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया हैं.

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और अस्पताल के अधिकारी विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय के अन्य स्टाफ और बच्चों में घटना के बाद से भय का माहौल है. वहीं घटना में किसी छात्र के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन ने पीड़ितों के इलाज और सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ठंड की शादी में पहनें ऐसे कपड़े, मिलेगा रिच लुक, सर्दी भी नहीं लगेगी| Virat Kohli Birthday: वॉशरूम किसे देखकर विराट कोहली की बोलती बंद हो गई? – भारत संपर्क| एमपी-छत्तीसगढ़ साझे विकास को आगे बढ़ाने पर तत्पर… रायपुर में स्थापना दिवस… – भारत संपर्क| अचानक ट्रक धूं- धूं कर जलने लगा, आग में फंसे ट्रक चालक को…- भारत संपर्क| भाजपा सदस्यता की अभियान के बाद 16 नवंबर को किया जाएगा पार्टी…- भारत संपर्क