सरपंच को धमका रहे जनपद सदस्य व पति- भारत संपर्क

0

सरपंच को धमका रहे जनपद सदस्य व पति

कोरबा। कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिरदा के सरपंच भैयाराम बियार ने एसपी से शिकायत करते हुए जनपद सदस्य ममता राठौर और उसके पति दामोदर राठौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सरपंच का कहना है कि जनपद सदस्य जबरन पैसे की मांग करती हैं। सरपंच बियार ने शिकायत में कहा है कि वह आदिवासी सरपंच है, जब से उसने प्रभार ग्रहण किया है, तब से क्षेत्र की जनपद सदस्य और उनके पति विकास कार्यों के लिए जो भी राशि मिलती है उसका कार्य को स्वयं करने का दबाव डालते हैं। पंचायत से निर्माण कार्य कराए जाने पर पैसे की मांग की जाती है। सरपंच का यह भी कहना है कि जनपद सदस्य चुनाव में अधिक खर्च होने और उसकी भरपाई पंचायत से ही करने की बात करते हुए कई बार धमकी भी दे चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क