फिर दिखा RBI का जलवा, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा देश का विदेशी…- भारत संपर्क

0
फिर दिखा RBI का जलवा, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा देश का विदेशी…- भारत संपर्क
फिर दिखा RBI का जलवा, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

बढ़ गया विदेशी मुद्रा भंडार Image Credit source: Unsplash

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक के बाद एक नए झंडे गाड़ रहा है. हाल में उसने सरकार को 2.1 लाख करोड़ का भारी भरकम डिविडेंड दिया है. लेकिन इससे उसकी सेहत पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा है, बल्कि उसके पास रहने वाला देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है. आरबीआई ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े लेटेस्ट आंकड़े पेश किए. इसमें 17 मई को समाप्त हुए सप्ताह तक मौजूद देश के विदेशी मुद्रा भंडार की जानकारी दी गई है.

देश का फॉरेक्स रिजर्व हुआ इतना

आरबीआई के डेटा के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 17 मई को समाप्त सप्ताह में 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 648.7 अरब डॉलर हो गया. फॉरेक्स रिजर्व का ये नया ऑल-टाइम हाई लेवल है. ये लगातार तीसरा हफ्ता है जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है. 17 मई से पिछले वाले हफ्ते में भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 644.15 अरब डॉलर रहा था. जबकि 5 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में यह 648.56 अरब डॉलर के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.

जानें कहां कितना बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व

आरबीआई के पास जो विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उसमें कई देशों की करेंसी होती है. लेकिन दुनिया में ट्रेड डॉलर में होता है, इसलिए विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद सभी करेंसियों की वैल्यू को अमेरिकी डॉलर में ही दिखाया जाता है. अब नए डेटा के मुताबिक 17 मई को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में शामिल विदेशी करेंसी की टोटल वैल्यू में 3.36 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये आंकड़ा 569.01 अरब डॉलर हो गया. इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राएं भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

विदेशी मुद्रा भंडार की कैलकुलेशन में सिर्फ विदेशी मुद्राएं नहीं होती, बल्कि गोल्ड रिजर्व भी इसी का हिस्सा होता है. आरबीआई के पास 17 मई तक जो गोल्ड रिजर्व मौजूद था उसकी वैल्यू 1.24 अरब डॉलर बढ़कर 57.19 अरब डॉलर हो गई. वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से उसे एक स्पेशल विड्रॉल राइट मिलता है, जो 11.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 18.17 अरब डॉलर हो गया. जबकि रिजर्व बैंक आईएमएफ के पास अपने विदेशी मुद्रा भंडार का कुछ हिस्सा जमा करके भी रखता है. हालांकि इसका मूल्य कुछ घटा है और ये 16.8 करोड़ डॉलर से घटकर 4.33 अरब डॉलर रह गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियां ने किया हमला, 50 से 60 लोग मधुमक्खियो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शर्मनाक! मासूम बेटी के साथ पिता करता था गलत काम, भाई को बताया तो उसने भी बन… – भारत संपर्क| 2858 दिन तक विकेट के लिए तरसने वाले गेंदबाज ने किया बाबर को आउट, पिछली बार … – भारत संपर्क| प्रियंका सिंह खुदकुशी मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …